
महुवा में दीपक जलाते अधिकारी व जनप्रतिनिधि।
Ayodhya Ram Mandir: दौसा जिले की मंडावर नगरपालिका क्षेत्र के गांव सायापुर पाखर में स्थित पाखर चौराहे का सोमवार को नाम बदलकर अयोध्या चौराहा रखा है। गोपालसिंह ने बताया कि अयोध्या में हुई भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार को गांव के सैकड़ों लोगों ने मिलकर पाखर चौक का नामकरण कर अयोध्या चौक रखा है। सायपुर गांव के मध्य में स्थित मंदिर चौराहे का भी नामकरण राम चौक के नाम से किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पालिका में इस नाम को रजिस्टर्ड करवाया जावेगा। भविष्य में सभी लोग इन्हें बदले नाम से ही जानेंगे।
इधर महुवा नगर पालिका की ओर से श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ऐतिहासिक सजावट के साथ-साथ कस्बे को भगवा रंग से सरोबार कर दिया। महुवा कस्बे में डिवाइडर गेट को भगवा रंग दिया गया और सभी मंदिर एवं चौराहे सहित पोल पर सजावट की गई। जिसे देखने के लिए हजारों ग्रामीण भी महुवा पहुंचे और सजावट का नजारा देखकर अपने दांतों तले उंगली दबा बैठे।
महुवा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि इस बार राजकीय टीकाराम पालीवाल विद्यालय के स्टेडियम में 2 दिन दीपदान महोत्सव किया गया, जो कि अपने आप में कस्बे में अनूठा आयोजन था। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में कस्बे वासी पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक राजेंद्र मीणा ने द्वीप प्रज्वलित कर की और देखते ही देखते बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद सहित कस्बे वासियों ने स्टेडियम को 151000 दीपक जलाकर जगमग कर दिया। इस दौरान आतिशबाजी का नजारा भी कस्बे वासियों को दिखाया गया।
जिसका शुभारंभ भी विधायक राजेंद्र मीणा ने किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेंद्र मीणा के द्वारा कस्बे वासियों के लिए देसी घी के लड्डू वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया था और उन्होंने स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों को देसी घी के लड्डू भी वितरित किए। विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि कस्बा सहित पैराफेरी एरिया के लगभग 100 से अधिक मंदिरों को देसी घी से बने लड्डू वितरित करवाए गए हैं।
दोपहर में विधायक ने किया सुंदरकांड का पाठ
यहां क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मीणा ने सोमवार दोपहर को दी बोहराज ग्लोबल स्कूल पहुंचकर सुंदरकांड का पाठ किया और पौष बड़ा प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने केसरिया ध्वज लहराकर उपस्थित पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा के गले लगकर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की बधाई दी।महुवा कस्बा सहित आसपास के सैकड़ों मंदिरों में दिनभर सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पठन होता रहा। कस्बा सहित क्षेत्र के अधिकतर मंदिरों की सजावट करवाई गई और भगवा ध्वज लगवाए गए। युवाओं ने अपने बाइकों पर भगवा ध्वज लगाकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर भगवान रैली निकाली। कस्बे के व्यापारी भी डीजे लगाकर थिरकते रहे। महोत्सव को लेकर महुवा कस्बे को तो नगर पालिका द्वारा सजाया गया था लेकिन कस्बेवासी भी पीछे नहीं रहे और सभी ने अपने घरों एवं दुकानों पर दीपक जलाए।
Published on:
23 Jan 2024 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
