
Dausa News: नए साल से पहले प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। सीएम भजनलाल शर्मा ने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है। जयपुर में शनिवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीन माह के लिए नाम जोड़ने के लिए खाद्य सुरक्षा पोर्टल को खोलने के निर्देश दिए हैं।
भजनलाल सरकार के इस फैसले से निर्धन और भूमिहीन लोगों में खुशी की लहर है। जिन लोगों के नाम काफी प्रयास के बाद भी खाद्य सुरक्षा पोर्टल में नहीं जुड़ पाए, उनके लिए अब राहत के दरवाजे खुल गए हैं।
जानकारी के अनुसार गरीब, भूमिहीन और आश्रित लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा पोर्टल में जोड़ने के लिए महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने बीते विधानसभा सत्र में यह मुद्दा उठाया था। इसे लेकर सरकार ने कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी दे दी है।
विधायक ने बताया कि उक्त मामले की खबर पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।खाद्य सुरक्षा पोर्टल खुलने से भूमिहीन, श्रमिक डायरी, एकल विधवा, विकलांग के नाम अब खाद्य सूची में जुड़ पाएंगे।
Published on:
29 Dec 2024 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
