28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा. नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की …

भागवत कथा में मनाया नन्दोत्सव

2 min read
Google source verification
दौसा. नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ...

दौसा. नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ...

दौसा. ग्राम पंचायत अरनिया के रेलवे स्टेशन के पास बाह्मपूरी वाली ढाणी में चल रही श्रीमद भागवत कथा के पांचवें दिन नन्दोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । जहा भजनों पर श्रोता झूम उठे
कथावाचक पंडित मुरारी लाल शास्त्री द्वारापूरा वाले ने कहा की ईश्वर की आराधना से ही मनुष्य का कल्याण संभव है कथा के दौरान , श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर वासुदेव द्वारा गोकुल पहुचाने सहित अन्य प्रसंगों का वर्णन किया ।
उन्होंने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि भजन प्रस्तुत किए तो श्रोता अपने स्थान पर खड़े होकर नाचने लग गए । महिलाओं ने बधाइयां गाई श्रद्धालूओ ने भगवान के जयकारे से संपूर्ण वातावरण को धर्ममय कर दिया इस दौरान झांकी सजाई गई ।
राकेश शर्मा ने बताया कि 30 को चीर हरण, महारास, गोवर्धन पूजा, कंस वध, रुक्मणी विवाह, 31 को जरासंध वध, सुदामा चरित्र, शुकदेव विदा, 1 जनवरी को हवन एवं प्रसादी वितरण होगा। इस मौके पर समाज सेवी रामहेत शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, बाबूलाल शर्मा, पंडित देवनारायण जैमन, रविकान्त जैमन, मुथरेश बिहारी शर्मा, गिर्राज प्रसाद गुरुजी, रामानंद शर्मा, दिनेश शर्मा, महावीर शर्मा, कृष्ण कान्त जांगिड़, सहित आदि उपस्थित रहे।

महुवा. पुरानी तहसील रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में बाल मुरारी बापू भक्त मंडल एवं ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित रामकथा में अंतरराष्ट्रीय संत बाल मुरारी बापू ने कथा के दसवें दिन सीता हरण की कथा सुनाई। दौरान उन्होंने अपने मुखारविन्द से संगीत मय राम कथा में राम द्वारा सोने के हिरण को मारने की कथा,सीता हरण, जटायू राम मिलन की कथा सुनाते हुए बताया कि रामजी अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं थे। लेकिन जटायू का अंतिम संस्कार खुद रामजी ने किया। इस दौरान भजन पर महिलाएं जमकर थिरकी। इस अवसर पर महुवा प्रधान गीता देवी गुर्जर पावटा, विष्णु सामरिया, बंटी गुर्जर पावटा, प्रहलाद गोयल, गोङ्क्षवद ङ्क्षसघल,दिनेश कूलवाल, किशोर मीणा ठेकड़ा,अम्बरीष अनिल नेमी चन्द अग्रवाल टाइल्स सरोज ताम्बी,बीना बंसल अग्रवाल महिला जिला अध्यक्ष अंजू गोयल, प्रधान गीता देवी ने बापू से आशीर्वाद लिया। बापू भक्त मंडल के सदस्यों ने प्रधान गीता देवी गुर्जर का माला एव शाल ओढाकर सम्मान किया। प्रवक्ता राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि कथा समापन कल गुरुवार को सायं 5 बजे महा आरती के साथ होगा। इस अवसर पर अग्रवाल सेवा सदन में हजारों की संख्या में महिला पुरुष थे। कथा के समाप्ति पर प्रसादी वितरण की गई।