
बांदीकुई विधायक गजराज खटाना की ओर से एसडीओ को पांच हजार मास्क मुहैया कराते हुए
बांदीकुई. क्षेत्रीय विधायक गजराज खटाना ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसका प्रशासन पूरा ध्यान रखे। कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए। प्रशासन समय पर राशन व भोजन के किट उपलब्ध कराए।
इस दौरान सुरेन्द्र पीपाड़ा की ओर से 5 हजार कपड़े के मास्क उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीणा को उपलब्ध कराए गए। इससे पहले विधायक की ओर से 55 हजार मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इसके बाद विधायक ने स्वयं की ओर से सिकंदरा रोड बस स्टैण्ड पर संचालित पकवान रसोई का अवलोकन किया।
वहीं साफ-सफाई रखने की बात कहते हुए सोशल डिस्टेंस की पालना करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बसवा तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी डॉ.बनवारीलाल, विकास अधिकारी मोहनसिंह फौजदार, ब्लॉक अध्यक्ष तेजसिंह सिहर्रा, जयसिंह बैरवा, जिला संगठन महासचिव पूरणमल शर्मा, आईटी सैल जिला संयोजक नरेन्द्र बैंसला, ब्लॉक उपाध्यक्ष हरिमोहन माल, सेवादल अध्यक्ष पीयूष झालानी, पूर्व प्रधान जौहरीलाल, गुढ़ाकटला सरपंच कैलाश चौधरी, जिला महासचिव बीएल नागर, दिलीप माल, पूर्व पालिका प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र चौधरी, पार्षद रतनसिंह पटेल भी मौजूद थै।
मास्क, सैनेटाइजर व साबुन बांटे
लालसोट. क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सोमवार को मास्क, सैनेटाइजर व साबुन का वितरण किया गया। रामगढ़ पचवारा कस्बे के आईटी केंद्र में ग्राम विकास अधिकारी छोटेलाल बैरवा, समाजसेवी मोहनलाल सोनी, ग्राम पंचायत सहायक दीपक कुमार गुप्ता, मनोज सोनी व पूणेराम ने जरुरतमंदों को मास्क, सैनेटाईजर व साबुन का वितरण किया।
इसी तरह डूंगरपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी श्रवणलाल मीना ने ग्रामीणों को मास्क, सैनेटाइजर व साबुन का वितरण किया। खेड़ला खुर्द ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी लखनलाल मीना, हल्का पटवारी संपतराम एवं समाज सेवी अशोक मीना ने मास्क, सैनेटाइजर व साबुन का वितरण किया एवं जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट भी बांटे।
खटवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नायब तहसीलदार भरोसीलाल, श्रीनारायण मीना, हेमराज सैनी, गिर्राज मीना एवं ग्राम विकास अधिकारी फरियाद अली ने ग्रामीणों को मास्क, सैनेटाइजर व साबुन का वितरण किया। इसी तरह किशोरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी मिथून बारोलिया ने ग्रामीणोंं को मास्क, सैनेटाइजर व साबुन का वितरण किया गया। राजौली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी मोहनसिंह राजपूत व पीईईओ रामनिवास मीना ने ग्रामीणों को मास्क, सैनेटाइजर व साबुन का वितरण किया। (नि.प्र)
गायों के लिए डाला चारा
नांगल राजावतान। कोरोना वायरस कहर के चलते आवारा घूम रहे पशुओं के लिए चारे का संकट होने पर उपखंड मुख्यालय के साईं बाबा सेवा समिति द्वारा गायों को करीब 10 मन चारा डलवाया गया। समिति के कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में आवारा घूम रही गायों के लिए चारे का संकट हो गया था । इसे लेकर समिति द्वारा नांगल राजावतान थाने के पास पशुओं के लिए दस मन चारा डलवाया गया। समिति के सोमप्रकाश स्वामी, कैलाशचंद शर्मा, विनोद स्वामी, रामजीलाल मीणा आदि मौजूद थे।
Published on:
07 Apr 2020 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
