5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांस्टेबल की सजगता से नाकाम हुई ऑनलाइन ठगी की वारदात

Online fraud आशा सहयोगिनी के खाते में लौटी रकम

2 min read
Google source verification
कांस्टेबल की सजगता से नाकाम हुई ऑनलाइन ठगी की वारदात

लालसोट थाने का कांस्टेबल लक्ष्मीकांत

दौसा/लालसोट. जहां एक ओर लगातार विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन ठगी की वारदातें बढ़ रही हैं, वहीं लालसोट थाने के कांस्टेबल की सजगता से एक बार फिर ऑनलाइन ठगी की वारदात नाकाम हो गई और पीडि़ता के खाते में ठगी की रकम वापस जमा हो गई।
लालसोट थाना प्रभारी राजवीरसिंह राठौड़ ने बताया कि क्षेत्र के टोडागंगा गांव निवासी आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता सरिता सैनी के मोबाइल पर अज्ञात ऑनलाइन ठग ने फोन पर राजश्री योजना के तहत बैंक खाते में राशि जमा होने की जानकारी देते हुए उसके एटीएम कार्ड की फोटो प्राप्त कर ली और एक लिंक भेज कर खाते से पांच हजार रुपए की रकम पार कर ली। ठगी का पता लगने पर सरिता के परिजन भाजपा नेता रतनलाल सैनी के पास पहुंचे। सैनी ने कांस्टेबल लक्ष्मीकांत को जानकारी दी। कांस्टेबल ने तत्काल तकनीकी संसाधनों के जरिए मामले की पड़ताल की तो यह राशि फोन पे के वॉलेट में जमा होने की बात सामने आई। कांस्टेबल ने कंपनी के नोडल अधिकारी से संपर्क करते हुए भुगतान को अन्य खाते में ट्रांसफर होने से पूर्व ही रुकवा दिया और तीन-चार दिन बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही पांच हजार की रकम पीडि़ता के खाते मेें दोबारा जमा हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पूर्व भी कांस्टेबल लक्ष्मीकांत के प्रयासों से ऑनलाइन ठगी के शिकार कई पीडि़तों की राशि उनके खातों में लौटी है और जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनिवाल भी पुरस्कार देने की घोषणा कर चुके हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की वारदात होने पर तत्काल साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर 155260 पर संपर्क करें और थाने मेंं भी जानकारी दें।

आकाशीय बिजली गिरने से पट्टी टूटी, दो महिला घायल
कंवरपुरा (लवाण). कस्बे में डुगरावता वाली ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से पट्टी टूट गई तथा एक ही परिवार की दो महिला घायल हो गई। दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ग्रामीण राजू बैरवा ने बताया कि शीला बैरवा व गीता बैरवा घर में थी। अचानक आकाशीय बिजली के गिरने से मकान की पट्टी टूट गई। इससे दोनों के चोट आई और अचेत अवस्था में गिर गई। दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। गीता को उपचार के बाद छुट्टी दे दी, लेकिन शीला को सुनने व सीने में दर्द होने से श्वास लेने में तकलीफ के चलते इलाज जारी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद प्रशासन ने सुध नहीं ली।