दौसा

Indian Railways: 26 दिन तक कई ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित, जयपुर नहीं जाएंगी ये ट्रेन, सफर से पहले जरूर चेक कर ले लिस्ट

जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। जयपुर यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 1 व 2 कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
ट्रेन की फाइल फोटो

दौसा। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। जयपुर यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 1 व 2 कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इससे उत्तर पश्चिम रेलवे पर कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। ट्रेन संख्या 51973 मथुरा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक (26 ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान करेगी। वह खातीपुरा तक ही संचालित होग

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 51974 जयपुर- मथुरा रेलसेवा 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक (26 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह रेल सेवा जयपुर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 12403/20403 प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक (26 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी। वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में आवासन मण्डल की जमीन खरीदना हुआ महंगा, बढ़ी कीमतें

इसी तरह संख्या 12404/20404 लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक (26 ट्रिप) लालगढ़ के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा लालगढ़-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा जो 2, 3, 6, 9, 10 व 11 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी। वह कनकपुरा स्टेशन पर 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: बेटे को दुर्लभ बीमारी… इलाज पर 35 लाख रुपए खर्च, अब भगवान से आस; हरिद्वार से कावड़ लाया पिता

Published on:
25 Jul 2025 03:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर