
Rajasthan News: दौसा के उपखंड की ग्राम पंचायत खानवास के गांव झुपडिया में देर रात अचानक आधा दर्जन छप्परपोश में भीषण आग के लगने से 96 हजार की नकदी सहित घरेलू सामान के साथ एक बाइक जल कर राख हो गई। सूचना पर लवाण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और एक के बाद एक घर आग के हवाले होते रहें और आग ने सब कुछ जलाकर बेघर कर दिया।
पीड़ित परिवार तीन भाईयों के घर में आग लगने से अब तन का कपड़ा ही शेष बचा है। कैलाश, राजेश और शंकर ने बताया की वे रात को खेतों से आकर अपने कच्चे घर में सो रहे थें, पास ही दूसरे कच्चे घर में आग की लपटे होने से वहां रखी बाइक की टंकी के फूटने से तेज धमाका हुआ तो परिजनों की आंख खुली और अपने बच्चों सहित घर से बाहर निकले तेज आवाज सुनकर पास ही लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने के लिए पानी के टैंकर से मोटर चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। ग्रामीणों ने पशुओं को खोलकर बाहर निकाला और घरेलू सामान को भी बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं पाए।
यह भी पढ़ें : राजस्थान मे ऐसा भीषण सड़क हादसा जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए, दर्दनाक मौत से पूरे परिवार में मचा कोहराम
3 दिन पहले भैंस बेचने की राशि आई थी 96 हजार
पीड़ितों ने 3 दिन पहले ही भैंस बेची थी जिसकी राशि किसी को देनी थी जो सुबह देते, लेकिन रात को ही आग के लगने से राशि जल गई। 10 बोरी गेहूं, पशु चारा काटने की मशीन, आटा चक्की, सोने चांदी के जेवरात सहित बैंक पास बुक और कागज़ भी जल गए।
3 भाइयों के 9 लड़की और 1 लड़का है, अब खुले आसमान में जीवन यापन
तीनों भाइयों के 9 लड़की है और तीनों भाइयों के 1 ही लड़का है। पड़ोसियों ने आटा और घरेलू सामान देकर मदद की। सरपंच हीरा देवी ने पीड़ितों को ग्राम पंचायत से सहायता करने व अनाज दिलवाने के लिए कहा। 5 दिन पहले ही खेतों से अनाज लाकर घर में रखा था जो भी जल गया। नायब तहसीलदार राजेश राय ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली थी जो पटवारी को मौके पर भेजकर रिपोर्ट तैयार करवा ली। मेरी डूयूटी चुनाव में दौसा लग रही है जिला कलक्टर को रिपोर्ट भेजेंगे।
Updated on:
23 Mar 2024 03:21 pm
Published on:
23 Mar 2024 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
