
Performance when rationing material is not available
लवाण . शेरसिंह रजवास में राशन डीलर की मनमर्जी के चलते गरीब परिवारों सहित अन्य लोगों को सामग्री नहीं मिल रही है। इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन कर नाराजगी जताई।
मंजू देवी, राजू, भगवान सहाय, सुरेश, बाबूलाल, रमेश ने बताया कि राशन डीलर समय पर दुकान नहीं खोलता है तथा रात को गेहंू की कालाबाजारी करता है। ग्रामीणों ने बताया कि तेज धूप में गेहंू लेने जाते है तो दुकान बंद मिलती है। सूचना पट्ट पर कुछ नहीं लिखकर जाता है।
रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक योगेश मिश्रा ने बताया कि राशन सामग्री को नहीं बांटना डीलर की गलती है। तय तारीख में डीलरों को राशन सामग्री की दुकान खोलना जरूरी है।
Published on:
21 May 2017 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
