19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन सामग्री नहीं मिलने पर प्रदर्शन

लवाण . शेरसिंह रजवास में राशन डीलर की मनमर्जी के चलते गरीब परिवारों सहित अन्य लोगों को सामग्री नहीं मिल रही है। इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन कर नाराजगी जताई।

less than 1 minute read
Google source verification
Performance when rationing material is not available

Performance when rationing material is not available

लवाण . शेरसिंह रजवास में राशन डीलर की मनमर्जी के चलते गरीब परिवारों सहित अन्य लोगों को सामग्री नहीं मिल रही है। इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन कर नाराजगी जताई।

मंजू देवी, राजू, भगवान सहाय, सुरेश, बाबूलाल, रमेश ने बताया कि राशन डीलर समय पर दुकान नहीं खोलता है तथा रात को गेहंू की कालाबाजारी करता है। ग्रामीणों ने बताया कि तेज धूप में गेहंू लेने जाते है तो दुकान बंद मिलती है। सूचना पट्ट पर कुछ नहीं लिखकर जाता है।

रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक योगेश मिश्रा ने बताया कि राशन सामग्री को नहीं बांटना डीलर की गलती है। तय तारीख में डीलरों को राशन सामग्री की दुकान खोलना जरूरी है।