दौसा जिले में शनिवार को पांचों विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के बाद देर रात लाई गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को पीजी कॉलेज में निर्धारित स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। कॉलेज को छावनी बनाकर कड़ी सुरक्षा की गई है। सुरक्षा बंदोबस्तों का आलम यह है कि अब कॉलेज में कोई परिंदा भी बिना अनुमति के पर नहीं मार सकता। कॉलेज की सुरक्षा कई स्तरों पर की गई है। दूसरी मंजिल पर बने स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा है। इस मंजिल के गेट पर भी बंदूकधारी अद्र्धसैनिक बल तैनात है।
कॉलेज परिसर व मुख्य गेट पर भी जवानों का पहरा है। आरएसी व स्थानीय पुलिस भी निगरानी कर रही है। दूसरी मंजिल पर निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को भी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। उनके सुरक्षाकर्मियों को भी अंदर प्रवेश नहीं है। वहीं कॉलेज की छतों पर भी बंदूकधारी जवान तैनात हैं। ये जवान बारी-बारी से 24 घंटे कॉलेज की निगरानी कर रहे हंै। बिजली गुल ना हो जाए, इसके लिए एक टीम हमेशा बाहर तैनात रहेगी। गौरतलब है कि 3 दिसम्बर को मतगणना होगी।
देर रात तक आए कर्मचारी
मतदान कराकर कर्मचारी देर रात तक लौटे। ऐसे में करीब रात दो बजे तक ईवीएम जमा कराने का काम चलता रहा। लंबी ड्यूटी के चलते कर्मचारियों के चेहरे पर थकान साफ झलक रही थी। वहीं पीजी कॉलेज के आसपास के क्षेत्र में वाहनों का भी भारी संख्या में जमावड़ा रहा।