सिकंदरा.दुब्बी. देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के सोहना-दौसा खंड का 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने दौसा के समीप धनावड़ रेस्ट एरिया में आ रहे हैं। गुरुवार को एसपीजी के उच्च अधिकारी एवं राजस्थान पुलिस के रेंज आईजी उमेशदत्त मिश्रा ने जिले के अधिकारियों के साथ सभास्थल पहुंचकर जायजा लिया।
एसपीजी के अधिकारियों ने इससे पहले पुलिस व एनएचआई अधिकारियों के साथ रेस्ट एरिया में बंद कमरे में बैठक में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को पीएम की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने हेलीपेड व हाईवे का भी जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस वे उद्घाटन के बाद भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। रेस्ट एरिया में सभा स्थल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, सांसद जसकौर मीनाए मदन दिलावर आदि ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं: किरोड़ी
धनावड़ में पत्रकारों ने डॉक्टर किरोडीलाल मीणा से पूर्व में किए गए धरना प्रदर्शन व आंदोलन में बीजेपी का साथ नहीं मिलने का सवाल किया तो किरोड़ी ने कहा कि मैंने ऐसा नहीं कहा कि बीजेपी मेरा साथ नहीं दे रही। मैं बीजेपी का हूं मैं किसी दूसरे दल का नहीं हूं। मैं धरना प्रदर्शन में बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर पर बैठा था और जिस आंदोलन में बैठा था, उसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रतिपक्ष उप नेता राजेंद्र राठौड़, दर्जनों एमएलए व 4-5 सांसद भी आए थे। प्रदर्शन में पूरी पार्टी मेरे साथ थी और हम 12 दिन तक कड़ाके की सर्दी व बरसात में भी डटे रहे थे।