20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 7 लुटेरों को किया गिरफ्तार

लुटेरों के कब्जे से 2 अवैध पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस आदि बरामद

Google source verification

दौसा

image

Mahesh Jain

Sep 28, 2023

दौसा. मंडावर. थाना पुलिस ने बुधवार को डकैती की योजना बनाते 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के कब्जे से 2 अवैध पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, डंडे, सरिया, मिर्ची पाउडर, रस्सी, टॉर्च व एक कार बरामद की है । जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली की बनावड घाटी में एक सफेद रंग की कार खड़ी है। आगे घाटी में करीब 6 से 7 लोग बैठे हुए हैं। जो संदिग्ध हैं। जो की थाना इलाके में डकैती की योजना बना रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी ने उच्च अधिकारियों से मामले को अवगत करवाया।

महुवा सी ओ प्रेम बहादुर सिंह निर्भय के सुपरविजन में थानाधिकारी सचिन शर्मा के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल कमलेश, कांस्टेबल नंदकिशोर, कांस्टेबल प्रताप, कांस्टेबल संदीप,चालक मानसिंह और महिला कांस्टेबल माया देवी की टीम गठित की। टीम ने थानाधिकारी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए बनावड़ की घाटी से डकैती की योजना बनाते हुए 7 लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


थानाधिकारी ने बताया कि रिंकू पुत्र केदार और रमाकांत पुत्र रामसिंह पर महुवा टोडाभीम जयपुर के थानों में मारपीट, छेड़छाड़, जबरन कब्जा, लूट, हत्या आदि संगीन धाराओं में मुकदमे विचाराधीन हैं। वही विशाल और दीपेंद्र पर महुवा और राजगढ़ थानों में मारपीट के मामले चल रहे हैं। थाना पुलिस ने 10 दिनों के भीतर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गौरतलब है कि थाना पुलिस ने अश्लील क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के मामले में 19 सितंबर को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 लाख 90 हजार रुपए और 7 एटीएम कार्ड व कार भी बरामद किए थे।


इनकी हुई गिरफ्तारी
रिंकू पुत्र केदार निवासी सांथा, रमाकांत पुत्र रामसिंह मीणा निवासी हुडला, गौरव पुत्र हंसाराम निवासी हुडला, विशाल पुत्र भागवत मीणा निवासी कटकड़, लवकुश मीणा पुत्र छुट्टनलाल निवासी कटकड़ थाना हिण्डौन, पवन पुत्र लाखन निवासी कटकड़ मेडी थाना वजीरपुर, दीपेंद्र पुत्र मंगतू गुर्जर निवासी हड़ोली थाना मंडावर।