21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस की गाड़ी पलटी, चार पुलिसकर्मी चोटिल

जिला अस्पताल में उपचार कराया

Google source verification

दौसा. कोतवाली थाना पुलिस की गाड़ी सोमवार रात एक संदिग्ध वाहन का पीछा करने के दौरान गुप्तेश्वर रोड पर पलट गई। हादसे में चार पुलिसकर्मियों के चोट आई, जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।


जानकारी के अनुसार रात को कोतवाली थाना पुलिस की गाड़ी शहर में गश्त कर रही थी। रात 2.10 बजे क्रय-विक्रय सहकारी समिति रोड पर एक संदिग्ध वाहन नजर आया। पुलिस को एटीएम तोडऩे वाले गिरोह होने का शक हुआ तो समीप जाने लगी।

पुलिस को देखकर कार सवार लोग कार को भगा ले गए। पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तो कार सवार लोग लालसोट रोड, बिजोरी बायपास होते हुए मुर्शीद नगर पुलिया के नीचे से दौसा शहर की तरफ आने लगे। पुलिस लगातार पीछे लगी रही। गुप्तेश्वर रोड पर कारसवारों ने अचानक ब्रेक लगाए तो बचने के प्रयास में पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में एएसआई राजेन्द्र, चालक रामेश्वर, कांस्टेबल कुम्हेरसिंह व प्रेमचंद के हल्की चोट आई। महिला थाना व चेतक वाहन से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हादसे में पुलिस की गाड़ी तथा वायरलैस सेट सहित अन्य उपकरण व बत्ती भी क्षतिग्रस्त हो गई। कोतवाली प्रभारी लालसिंह ने बताया कि संदिग्ध कार की तलाश की जा रही है।