
दौसा। इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन, राजस्थान के दौसा जिले में एक युवक को सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज भारी पड़ गया।
एक युवक ने दोस्त के साथ लग्जरी बाइक पर एक हाथ से पिस्टल लहराते हुए और दूसरे हाथ से शीतल पेय का सेवन करते हुए रील सोशल मीडिया पर शेयर की।
रील वायरल हुई तो एसपी सागर राणा के निर्देश पर सदर थाना अधिकारी रविंद्र चौधरी की टीम ने आरोपी पिंटू डोई निवासी बिचलवास को गिरफ्तार किया।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने रील में जिस पिस्टल को दिखाया, वह नकली थी। सदर थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपनी महिमा मंडन करने और लोगों में भय पैदा करने के उद्देश्य से नकली पिस्टल के साथ रील बनाई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े जाने पर युवक गिड़गिड़ाने लगा और कहा कि वो ऐसा कभी नहीं करेगा। पुलिस ने आरोपी के हथियार लहराते और फिर माफी मांगते हुए की रील बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए, ताकि अन्य युवकों को भी सबक मिले।
Updated on:
17 Feb 2025 11:29 am
Published on:
17 Feb 2025 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
