दौसा. पुलिस लाइन रोड से नेशनल हाइवे 21 पर जा रहे पुलिस निरीक्षक रामनिवास यादव शुक्रवार को निजी बस की टक्कर से घायल हो गए। सीआई को जिला अस्पताल से जयपुर रैफर किया गया है। कोतवाली थाने के ड्यूटी ऑफिसर करनसिंह मीना ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सीआई रामनिवास यादव बाइक पर सवार होकर हाइवे पर आए तो जयपुर की ओर से आई निजी बस ने टक्कर मार दी।
राहगीरों ने तुरंत घायल सीआई को जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। सीआई के पैर में फै्रक्चर व हाथ में चोट लगी है। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं हादसे के बाद निजी बस फरार हो गई। नाकाबंदी कर सिकंदरा थाना पुलिस ने बस को जब्त किया।