दौसा. दौसा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के संचालक मंडल चुनाव के तहत रविवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान कुल 64.55 प्रतिशत मतदाता निर्धारित बूथों पर वोट डालने पहुंचे। सोमवार को मतगणना होगी।
निर्वाचन अधिकारी रामचरण गुप्ता ने बताया कि कुल 8 हजार 41 में से 5 हजार 191 वोट डाले गए हैं। इनमें दौसा में 6 हजार 483 में से 4 हजार 207, लालसोट में 1300 में से 858 व बांदीकुई में 259 में से 126 वोट डाले गए। तीनों जगह मतदान के लिए कुल 20 बूथ बनाए गए थे, जिन पर दिनभर मतदाताओं ने पहुंचकर वोटिंग की।
दौसा शहर में गुप्तेश्वर रोड स्थित गुप्तनाथ सूरज पैलेस में मतदान हुआ। दिनभर इस मार्ग पर चुनावी मेला लगा रहा। सभी प्रत्याशियों ने पैलेस के बाहर रोड पर टेंट लगाकर बूथ बनाए। सड़क से लेकर चुनाव स्थल तक समर्थक हैण्डकार्ड लेकर एक-एक मतदाता से वोट की गुहार लगाते रहे। प्रत्याशियों की महिला परिजन भी प्रचार में जुटी रही। आम चुनाव की तरह चुनावी माहौल नजर आया। खादी बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीना सहित कई नेता भी वोट डालने पहुंचे। सहकारिता विभाग की टीम ने शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराया।
देर रात तक आएगा परिणाम
12 सदस्यीय संचालक मंडल के लिए कुल 36 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गया हे। सोमवार सुबह 9 बजे से सहकार भवन में मतगणना शुरू होगी। इसका परिणाम देर रात तक आने की संभावना है। इसके बाद अध्यक्ष का चुनाव 13 दिसम्बर को होगा। मतगणना के लिए खान भांकरी रोड स्थित सहकार भवन में तीन केन्द्र बनाए गए हैं। संचालक मंडल में एक-एक सीट एससी व एसटी के लिए तथा 2 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है।
सड़क पर जमा रहे समर्थक
प्रत्याशियों की समर्थकों की संख्या सैकड़ों में होने के कारण दिनभर सड़क पर मेला लगा रहा। वोटर्स को लाने के लिए प्रत्याशियों के वाहन भी दौड़ते नजर आए। पूरे गुप्तेश्वर रोड को होर्डिंग्स व बैनर से पाट दिया गया। पूरी सड़क पर प्रत्याशियों के हैण्डकार्ड बिखरे हुए दिखाई दिए। एक-एक मतदाता से चार से पांच जगह बार-बार वोट देने की अपील करते दिखे। कोई पैर छूकर तो कोई हाथ जोड़कर मत व समर्थन मांगता रहा। चुनावी माहौल इतना रोचक था कि जिनके वोट नहीं हैं, वे भी माहौल का आनंद लेते दिखे।