महुवा . दौसा . मास्टर प्लान के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को लोगों ने नगर पालिका कूच किया। महुवा मिडवे के पास सभा के बाद राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के साथ लोगों ने नगर पालिका की तरफ कूच कर दिया। इसे देखते हुए महुवा में यातायात को रोक दिया गया और पुलिस ने हाइवे पर व्यवस्थाएं संभाल ली। राज्यसभा सांसद तहसील रोड होते हुए नगर पालिका पहुंचे। जहां मास्टर प्लान को रद्द करने एवं पानी-बिजली, सड़क की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। वहीं कार्यालयों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जमकर विरोध जताया। महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के खिलाफ भी नारे लगाए गए।
प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल ने कहा कि महुवा नगरपालिका का मास्टर प्लान विकास में अवरोध साबित होगा। इसे रद्द किया जाए और नए सिरे से मास्टर प्लान बनाया जाए। कॉरिडोर निर्माण के चलते लोगों की जमीन जाएगी और अनेक मकान टूटेंगे, जिसकी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि दबाव में कॉरिडोर बनाने का निर्णय किया गया है। जनसुनवाई के दौरान सफाईकर्मी, फायरमैन, ऑटो ड्राइवर सहित अन्य व्यक्तियों से कराए जा रहे कार्य में भी भ्रष्टाचार की शिकायत मिली। इंदिरा रसोई में फर्जी तरीके से प्रतिमाह लाखों रुपए का बिल उठाया जा रहा है।
नगर पालिका क्षेत्र में डेढ़ करोड़ से ज्यादा की लागत से घटिया कैमरे, कैमरे की गुणवत्ता और अधिकांश कैमरे बंद पड़े होने की शिकायत मिली। मंडावर रोड से बाणगंगा नदी तक नाला निर्माण कार्य चहेतों को देकर घटिया निर्माण कराकर पूरा भुगतान उठाने का आरोप लगाया। राज्यसभा सांसद ने कनिष्ठ अभियंता नगर पालिका से दो-दो बार सड़कें बनवाने और उसके बावजूद सड़क खस्ताहाल होने की शिकायत को लेकर स्पष्टीकरण मांगा। निजी खातेदारी भूमि पर नलकूप लगाने, बिजली चोरी की वीसीआर भरने में गड़बड़ी सहित कई आरोप लगाए गए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकरलाल मीणा, तहसीलदार हरकेश मीणा, विकास अधिकारी विनय मित्र, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा, कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा, पुलिस उपाधीक्षक मानपुर दीपक मीणा, पुलिस उपाधीक्षक महुवा प्रेम बहादुर निर्भय, जलदाय सहायक अभियंता नानगराम, थानाधिकारी सिकंदरा मनोहर लाल मीणा, थाना अधिकारी मानपुर श्रीकिशन मीणा, महुवा थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी, मंडावर थाना अधिकारी सचिन शर्मा, सलेमपुर थाना अधिकारी कैलाश चंद सहित अन्य मौजूद रहे।
आरोप निराधार
वहीं महुवा विधायक डॉ. ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि उन पर आरोप निराधार एवं तर्कहीन हैं। अगर एक भी आरोप कोई सिद्ध कर दे तो जीना छोड़ दूंगा।
अचानक रूट बदला
कूच को देखते हुए महुवा में भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था। मिडवे से उपखंड कार्यालय तक कूच का रूट तय था, लेकिन अचानक बदलकर उपखंड कार्यालय की जगह नगर पालिका कर दिया गया। मुख्य बाजार में होकर रैली जानी थी, लेकिन अचानक तहसील रोड से गई। ऐसे में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
