
महुवा. राजकीय माध्यमिक विद्यालय नोरंगवाड़ा में शिक्षक के साथ एक ग्रामीण द्वारा अभद्रता करने के विरोध में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने मुख्य द्वार के ताला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया और कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। इसके चलते दिनभर शिक्षण कार्य नहीं हो सका।
छात्रों ने बताया कि शनिवार को शिक्षक दिनेश मीणा के साथ एक ग्रामीण ने विद्यालय में आकर अभद्र व्यवहार किया। समझाइश करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो गया। छात्रों ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। दिनभर छात्र धरना देकर बैठे रहे। इस दौरान शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। हालांकि इस सम्बंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। शारीरिक शिक्षक शिवचरण मीना ने बताया कि मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
हड़ताल पर स्टाम्प विक्रेता, ई-स्टापिंग योजना का विरोध
दौसा. जिला स्टाम्प विक्रेता संघ ने ई-स्टाम्पिंग के विरोध में सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि सरकार कुठाराघात कर रोजी-रोटी छीनने जा रही है। ई-स्टाम्पिंग योजना के लिए संघ तैयार है, लेकिन विक्रेता संघ राज्य सरकार के अधीन ही कार्य करेंगे।
ऑफलाइन प्रिंटेड स्टाम्प भी राज्य सरकार द्वारा ही जारी किए जाएं। महाराष्ट्र की कंपनी को ई-स्टाम्पिंग का ठेका देने का विरोध जताया। ज्ञापन सौंपने वालों में राधामोहन शर्मा, जगदीशनारायण गुप्ता, सूरजमल शर्मा, अनिता एवं मंगलराम मेहरा आदि शामिल थे। वहीं जिला अभिभाषक संघ ने भी स्टाम्प विक्रेताओं की मांगों का समर्थन किया। अध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि सरकार को मांगों को मानना चाहिए।
आवेदनों का पारदर्शिता से निस्तारण करें-सैनी
दौसा. कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी ने कहा कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण एवं वितरण निधी 2015 के तहत प्राप्त आवेदनों का कृषि उपज मण्डी सात सदस्यीय कमेटी गठित कर पारदर्शिता से निस्तारण करें। यह बात उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान विधायक शंकरलाल शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मुरारीलाल धोकरियंा, महामंत्री आलोक जैन, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र तिवाडी, राजेश शर्मा, पार्षद जसवन्त बेनीवाल, दीपक जोशी एवं मेघासिंह राजावत आदि मौजूद थे।
Published on:
29 Jan 2018 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
