दौसा. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के मामले में चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा कि निश्चित रूप से यह बहुत बड़ी घटना है। एक छोटी सी बात को लेकर इतना बड़ा फैसला इतिहास में कभी नहीं हुआ। संसद में उनको नहीं बोलने दिया। ऐसी बातें लोग रोज कहते हैं, उस छोटी से बात पर इतनी बड़ी सजा करना प्रायोजित सजा है।
चिकित्सा मंत्री ने रविवार दोपहर दौसा के गांधी तिराहे पर आयोजित कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। मीना ने कहा कि केन्द्र सरकार तानाशाही कर रही है, जिसे कांग्रेस और जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार के खिलाफ देशभर में आवाज उठाई, जिसे मोदी सरकार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि केन्द्र सरकार किसी को बोलने नहीं दे रही है। दमनकारी नीति अपनाई जा रही है। आजाद भारत में ऐसी घटना दुर्भाग्य है। जनता की आवाज केन्द्र सरकार को सुननी पड़ेगी। देश को बीजेपी ने सिर्फ महंगाई व बेरोजगारी दी है। आवाज उठाने वाले निडर व साहसी नेता राहुल गांधी से भाजपा डर गई है।
कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीना ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की आवाज उठाने वालों का गला घोट रही है। राहुल गांधी ने लोकसभा के अंदर और बाहर केंद्र की मोदी सरकार के काले कारनामों और अडानी के घोटालों को निरंतर उजागर किया। इससे भयभीत होकर मोदी सरकार ने उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करवा दी। यह केंद्र की अलोकतांत्रिक कार्रवाई है, प्रजातंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को आजादी है।
बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा ने कहा कि राहुल गांधी पर कार्रवाई से लगता है कि भाजपा उनके विरोध में उठने वाली हर आवाज को दबाना चाहती है, जो लोकतांत्रिक देश में उचित नहीं है। जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इसका हर स्तर पर विरोध करेगा वह डरेगा नहीं, हम और मजबूत होकर केंद्र की गलत नीतियों और घोटालों का पर्दाफाश करेंगे।
इस दौरान जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, प्रधान प्रहलादनारायण मीना, लवाण प्रधान बीना बैरवा, नांगल प्रधान दिनेश मीना, रामगढ़ पचवारा प्रधान डॉ. कौशल्या मीना, पूर्व जिला प्रमुख अजीतसिंह महुवा, राकेश चौधरी, नरेन्द्र जैमन, घनश्याम भांडारेज, नेहा निडर, चंद्रशेखर शर्मा लाला भाई, रामप्रताप मीना, उमाशंकर बनियाना, रामनाथ राजोरिया, कंवरपाल गुर्जर, मीनाक्षी मीना, आसिफ महुवा, गोपाल गुर्जर, शरद नागर, डीसी बैरवा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।