
Rajasthan By Election: राजस्थान में सात सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सभी दलों और उम्मीदवारों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है। इसी कड़ी में किरोड़ी लाल मीणा हॉट सीट दौसा में चुनाव के लिए नए-नए तरीके अपना रही है। आज उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए बैलगाड़ी का सहारा लिया और दौसा के कई गांवों में रोड-शो निकाला। ऐसे में माना जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई को जीत दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
बता दें, किरोड़ी लाल मीणा द्वारा अपने भाई जगमोहन मीणा के लिए इस तरह से प्रचार करने और वोट मांगने के तरीके की चारों तरफ चर्चा हो रही है। इससे पहले कि किरोड़ी लाल मीणा ने हाथ में कमंडल और गले में 'भिक्षाम देही' लिखा हुआ पोस्टर पहनकर लोगों से वोट की भीख मांगी थी। इसके बाद से ही यह जनता में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
इधर, किरोड़ी लाल मीणा के चुनाव प्रचार के लिए अपनाए जा रहे इन तरीक़ों पर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है। शुक्रवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक सभा में बोलते हुए कहा कि दौसा वालों को सेल्यूट है कि इस हालत में ला दिया कि किरोड़ीलाल मीणा ‘वोट भिक्षाम देहि’ कर रहे हैं, लेकिन यहां के लोगों ने अब आराम देहि का मन बना लिया है।
बताते चलें कि कि राजस्थान में हो रहे उपचुनाव में दौसा विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट में से एक हैं। दौसा सीट पर बीजेपी ने इस बार टिकट किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को दिया है। वहीं, कांग्रेस ने सचिन पायलट खेमे के माने जाने वाले डीसी बैरवा को टिकट दिया है। इस सीट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट और भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की साख दांव पर लगी हुई है।
गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। सूबे की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, वहीं, कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी।
Published on:
08 Nov 2024 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
