6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED की रेड के बाद मां से लिपटकर खूब रोए हुड़ला, सांसद किरोड़ीलाल को दे दी बड़ी चेतावनी

कल राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा से कांग्रेस विधायक ओम प्रकाश हुडला के आवास पर ईडी की छापेमारी हुई। जिसके बाद से बीती रात से हुड़ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Akshita Deora

Oct 27, 2023

om_prakash_hudla.jpg

कल राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा से कांग्रेस विधायक ओम प्रकाश हुडला के आवास पर ईडी की छापेमारी हुई। जिसके बाद से बीती रात से हुड़ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हुड़ला अपनी मां और घर की अन्य महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं और मां से लिपटकर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। हुडला रोते हुए कह रहे हैं कि एक शेरनी ने शेर पैदा किया है। आज इस मां का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आ रहा हूं या तो मुझे मौत दे देना या मुझे जीत देना, दोनों में से एक काम कर देना। ईडी की रेड करवाकर किरोड़ी लाल मीणा साहब आपने पाप किया है, आपको भगवान माफ नहीं करेगा, हिम्मत है तो जंग में आ जाना।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में कांग्रेस की तीसरी सूची जारी, इनको मिला टिकट, देखें पूरी लिस्ट


हुड़ला की तबीयत भी हुई थी खराब
महवा में हुड़ला के पेट्रोल पंप स्थित आवास व जगतपुरा में सीबीआई फाटक स्थित घर पर ईडी ने दस्तावेज खंगाले। महवा में जयपुर रोड स्थित होटल हुड़ला पार्क पर टीम ने पहुंचते ही गेट बंद कर दिया। हुड़ला व उनके समर्थकों के मोबाइल ईडी टीम ने जब्त कर लिए। वहां हुड़ला की गाड़ी को मंगवाकर उसकी भी तलाशी ली। कार्रवाई के दौरान हुड़ला की तबीयत खराब भी हो गई थी।