राहुल सिंह
दौसा। जयपुर से 65 किलोमीटर दूर दौसा शहर के विकास की झलक देखने के लिए जब शहर में प्रवेश किया तो पुलिया उतरते ही पानी में डूबी सड़क से सामना हुआ। जब लोगों से इस बारे में पूछा तो बताया गया कि ये हर बारिश का हाल है। थोड़ी सी बारिश में ही सड़कें लबालब हो जाती हैं। देखें ग्राउंड रिपोर्ट-