13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: सरपंच पति के खिलाफ ACB ने किया मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला

उप अधीक्षक नवल किशोर ने बताया कि मामले को लेकर दर्ज किए गए प्रकरण की जांच जयपुर ग्रामीण के उप अधीक्षक नीरज भारद्वाज द्वारा की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Jul 14, 2024

rajasthan village sarpanch

Dausa News: चांदसेन ग्राम पंचायत की सरपंच कौशल्या मीना के पति महेश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के ओर से दर्ज प्राथमिकी में एक जने से पट्टा बनाने के एवज में रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत के सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने की पुष्टि होने की बात कही गई है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दौसा कार्यालय के उप अधीक्षक नवल किशोर ने पत्रिका को बताया कि 21 फरवरी को चांदसेन निवासी एक परिवादी ने कार्यालय में उपस्थित हो कर रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह अपने मकान आबादी का पट्टा बनवाना चाहता है, जिसकी पत्रावली तैयार करके जब वह ग्राम पंचायत सरपंच से मिला तो उसने कहा कि उसके पति महेश से मिल लेना जो सरपंच का कार्य करता है।

इसके बाद वह सरपंच पति से मिला तो उसने पट्टा ग्राम पंचायत से बनवा कर देने के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की और 10 हजार रुपए प्राप्त कर लिए तथा 15 हजार रुपए की मांग कर रहा है। उप अधीक्षक नवल किशोर ने बताया कि उक्त परिवादी की शिकायत पर जब सत्यापन कराया गया तो शिकायत की पुष्टि हो गई। जिसके बाद जब एसीबी की टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करने का प्रयास किया गया तो आरोपी कार्रवाई की भनक लगने या शक होने के चलते और वह मौके पर नही मिला और बाद में ग्राम पंचायत के सचिव ने परिवादी को पट्टा भी दे दिया। उप अधीक्षक नवल किशोर ने बताया कि मामले को लेकर दर्ज किए गए प्रकरण की जांच जयपुर ग्रामीण के उप अधीक्षक नीरज भारद्वाज द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें : फिर चर्चा में पूर्व MLA ओमप्रकाश हुड़ला, सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाने का है आरोप