12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : बेटे का आधार कार्ड नहीं हुआ अपडेट, परेशान पिता ने दे दी जान

Dausa News: अपने बेटे का आधार कार्ड अपडेट नहीं होने से परेशान एक पिता ने खुदकुशी कर ली। घटना दौसा जिले के डिडवाना कस्बे की न्यू बस्ती की है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

Jul 29, 2024

Dausa News: लालसोट (दौसा)। अपने बेटे का आधार कार्ड अपडेट नहीं होने से परेशान एक पिता ने खुदकुशी कर ली। घटना डिडवाना कस्बे की न्यू बस्ती की है, जहां एक पिता जब अपने बेटे आधार कार्ड की जन्म तारीख को संशोधित करवाने के लिए दिल्ली तक चक्कर काटने के बाद भी सफलता नहीं मिली तो उसने सोमवार सुबह अपने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

घटना को लेकर लालसोट पुलिस को प्राथमिकी देते हुए मृतक राकेश कुमार महावर (31) के पिता मंगलराम ने बताया है कि सोमवार सुबह साढे़ पांच बजे उसके पुत्र ने अपने कमरे में पंखे पर रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लालसोट जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें : 4 बच्चों की मां की हत्या कर पति फरार, 16 घंटे पड़ा रहा शव, बिलखते रहे बच्चे

आधार कार्ड में जन्म तारीख अलग होने से था परेशान

मृतक के पिता मंगलराम व भाई कमलेश ने बताया राकेश ने अपने बेटे का महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्लास 3 में एडमिशन कराया था, उसने बेटे की निजी स्कूल से टीसी कटवाकर महात्मा गांधी स्कूल में एडमिशन करवाकर फीस जमा करवा दी। स्कूल में उसका एडमिशन तो हो गया, लेकिन पिछले स्कूल के रिकॉर्ड और आधार कार्ड की जन्म तारीख में अंतर था। आधार कार्ड में जन्म तारीख दुरुस्त कराने के लिए वह दिल्ली भी गया था, उसके बाद भी जब बेटे के आधार कार्ड में जन्म तारीख का संशोधन नहीं हुआ तो मानसिक तनाव में चल रहा था।

निजी स्कूल के रिकॉर्ड की जांच होगी

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीला मीना ने बताया कि निजी स्कूल के रिकॉर्ड की जांच होगी। पहले प्रवेश के दौरान निजी स्कूल ने क्या सबूत लिए थे, उस समय आधार कार्ड में क्या जन्म तारीख थी, इन सभी बिंदुओं पर जांच होगी।