11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Rain: सूखे पड़े गेटोलाव सहित जिले के 11 बांधों में पानी की आवक

Dausa News: मानसून सीजन के तीन सप्ताह के भीतर दौसा जिले के 11 बांधों में पानी की आवक हुई है। सूखे पड़े गेटोलाव बांध में पानी आने से शहरवासियों में उत्साह है।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Jul 13, 2024

gatolav dam dausa

Dausa News: मानसून सीजन के तीन सप्ताह के भीतर दौसा जिले के 11 बांधों में पानी की आवक हुई है। जिला मुख्यालय पर सूखे पड़े गेटोलाव बांध में पानी आने से शहरवासियों में उत्साह है। कई लोग नजारा देखने के लिए सुबह व शाम को बांध पर पहुंचे।

जिले के मोरेल बांध में 13.1, गेटोलाव 1.4, सिनोली 4.9, जगरामपुरा 3.2, भांकरी 3.6, नामोलाव 4.6, रौंथ व समसपुरा में 1-1, सीसवाड़ा 0.6, सिकंदरपुर 2.63 तथा हुड़ला बांध में 2.10 फीट पानी भरा है। गौरतलब है कि जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन 18 तथा पंचायत राज विभाग के 21 बांध हैं।

मंडावर में 30 व बांदीकुई में 23 एमएम बारिश

दौसा जिले में गुरुवार रात कई जगह बारिश हुई। सर्वाधिक मंडावर में 30 एमएम पानी बरसा है। इसके अलावा बांदीकुई में 23, सैंथल सागर 20, बसवा व भांडारेज 18, दौसा 14, मोरेल डेम 5, रेडिया डेम 13, सिकराय 6, बैजूपाड़ा 11, बहरावण्डा 4, कुण्डल 8, लवाण 4, नांगल व राहुवास 1, निर्झरना 3 तथा रामगढ़ पचवारा और महुवा में 6-6 एमएम बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने इन 13 जिलों में जारी किया डबल अलर्ट