12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रामतलाई बालाजी मंदिर बचाने के लिए लोग लामबंद

एक्सप्रेस वे सीमा में चिह्नित किया मंदिर  

2 min read
Google source verification
Ramtali Balaji mobilized people to save the temple

रामतलाई बालाजी मंदिर बचाने के लिए लोग लामबंद

भाण्डारेज (सिकंदरा).

भाण्डारेज कस्बे के रामतलाई बालाजी मंदिर दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के सर्व में चिह्नित होने से आसपास के गांवों के लोगों में नाराजगी बनी हुई है। इसको लेकर कस्बे में मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें 21 सदस्यीय मंदिर बचाओ समिति का गठन किया तथा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मंदिर बचाने की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे निर्माणकर्ता कंपनी के अधिकारियों ने कुछ दिन पूर्व कस्बे के समीप स्थित रामतलाई मंदिर को चिह्नित किया है। प्राचीन रामतलाई मंदिर कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों की आस्था केन्द्र मंदिर के टूटने की खबर के बाद लोगों में नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रतिवर्ष ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रुप से होली महोत्सव, रावण दहन सहित अन्य धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। मंदिर के टूटने से लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचेगी।

इसको लेकर ग्रामीणों ने बैठक में मंदिर बचाओ समिति का गठन किया। समिति के सदस्यों ने अलग-अलग जगह पहुंचकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना, रामकुंवार वर्मा, सांसद हरीश मीना, जिला कलक्टर सहित अन्य राजनेताओं को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर हाइवे सीमा में लेकर कंपनी ने तोड़ा तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। डॉ किरोड़ीलाल मीना ने इस मामले को मुख्यमंत्री से मिलकर अवगत कराने का आश्वासन दिया। बैठक में सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सरपंच रामजीलाल खटीक, पूरण व्यास, पूर्व सरपंच दुर्गालाल सैनी, सीताराम मौर्य, मिठ्ठूलाल सैनी, कन्हैयालाल पूर्विया, लल्लूप्रसाद सैनी, सीताराम हरियाणा, कृष्णमुरारी पंचोली, मुरारी लवानिया, सुनील शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, पवन व्यास, महेन्द्र गुर्जर, मदनसिंह बांकावत, बाबूलाल सैनी, हरि मीना, घासी राजपूत, लल्लू मीना, रमेश सांवरा सहित अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किए।

बैंसला के नेतृत्व में करेंगे आन्दोलन

सिकंदरा . कैलाई मंदिर स्थित देवनारायण मंदिर में गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष रामचंद्र खूंटला की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें समाज के लोगों ने कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला के नेतृत्व की अगुवाई में आंदोलन करने का निर्णय किया। बैठक में दौसा स्थित देवनारायण मंदिर छात्रावास में कक्ष निर्माण, मुख्य द्वार व मंदिर परिसर की प्रतिदिन साफ सफाई करवाने, छात्रावास में नए सत्र के छात्रों के प्रवेश सहित अन्य निर्णय किए। इसके साथ ही आगामी बैठक 19 अगस्त को दौसा देवनारायण मंदिर में होगी। बैठक में मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष महादेव धूलकोट, तहसील अध्यक्ष हनुमानसिंह पीपलकी, मोहनलाल बासड़ा, बीरबल खानपुर, श्रवण सुबेदार, रामप्रसाद पटेलवाला, बच्चूसिंह तूंगड़, नरसी डोई, रामसिंह गावड़ी, मानङ्क्षसह बुर्जा आदि मौजूद थे।

ट्रेन की चपेट में आने से मौत
बांदीकुई. बसवा-बांदीकुई रेल मार्ग पर राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय के पिछवाड़े में शुक्रवार शाम रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया और शव को शिनाख्तगी के लिए मोर्चरी में रखवाया।