
रसीदपुर के रेसलर मनीष सैनी ने 20 साल के अनुभवी रेसलर को 17 मिनट में दी मात
महुवा ग्रामीण. यहां रसीदपुर निवासी रेसलर मनीष सैनी ने अमेरिकन रेसलरों को मात देकर अपनी पहली अन्तरराष्ट्रीय जीत हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। जालंधर में सीडब्ल्यूई (कांटीनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट) में हुए मुकाबले में रेसलर मनीष सैनी ने 17 मिनट 42 सैकंड में विदेशी रेसलरों को धराशायी कर दिया। सैनी स्वयं 19 साल का है, जबकि अमेरिकन रेसलर जेवियर जस्टिस को तो 20 साल का अनुभव ही है।
दूसरे रेसलर कोडी चैपमैंन को भी 10 साल का अनुभव है। जीत के बाद मनीष ने बताया कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहुंचकर देश का नाम रोशन करने की तमन्ना रखता है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहा है। मनीष के साथ बिहार के अभिराज ने विदेशी रेसलरों से मुकाबला किया। जीत के बाद विश्व चैम्पियन खली व उनके भाई अनिल राणा ने बधाई दी।
गांव में खुशी
इधर, जैसे ही जीत का समाचार रसीदपुरवासियों को मिला तो घर पर मिठाई खिलाने वालों की भीड़ लग गई। मां ने बेटे को फोन कर बधाई दी। मनीष के पिता लिखमी सैनी को भी महुवा में अपनी आढ़त की दुकान पर पड़ोसी व्यापारियों ने बेटे की जीत पर मिठाई खिलाकर बधाई दी। पत्रिका में प्रकाशित समाचार के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जालंधर में रह रहे रसीदपुर व महुवा के युवा भी मैच देखने एकेडमी में पहुंच गए।
पांच फर्मों पर 75 हजार का जुर्माना
दौसा. खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूनों के जांच में सब स्टेंडर्ड और मिस ब्रांड पाए जाने पर जिले के पांच विभिन्न खाद्य पदार्थ विक्रेता और निर्माता फर्मों पर एडीएम ने 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इससे पहले इन सभी को एडीएम के समक्ष पेश किया गया था, जहां उन पर जुर्माना लगाया गया है।
सीएमएचओ डॉ. ओपी बैरवा ने बताया कि गुरुकृपा मसाला उद्योग एवं पिसाई केन्द्र बांदीकुई से मिर्च पाउडर का नूमना सब स्टेंडर्ड पाए जाने पर दस हजार रुपए का जुर्माना किया। इसी प्रकार सुरेश कुमार-महेश कुमार बांदीकुई के यहां से सोयाबीन तेल ब्रांड चिरायु का नमूना मिस ब्रांड पाया गया। नारायणसहाय-विमल कुमार के यहां से जेएनआर ब्रांड सरसों के तेल का नमूना सब स्टेंडर्ड पाया गया।
दोनों की निर्माता फर्मों पर क्रमश: दस हजार रुपए एवं बीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। खंडेलवाल ऑयल मिल्स मंडावर से टैंक ब्रांड के सरसों के तेल का नमूना सब स्टेंडर्ड मिलने पर निर्माता फर्म पीबी इंडस्ट्रीज पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
सुनील जनरल स्टोर महुवा से लाल ब्रांड चाय का नमूना मिसब्रांड निकलने पर निर्माता फर्म विनोद टी पैकेजिंग हिंडौन पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
Updated on:
12 Aug 2018 11:20 am
Published on:
11 Aug 2018 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
