
धार्मिक पर्यटन बढऩे की उम्मीद, कारोबार को भी मिलेगा बूस्ट
दौसा. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बुधवार सुबह मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करेंगी। इसके बाद बेणेश्वर धाम डूंगरपुर जाएंगी। पहली बार राष्ट्रपति के बालाजी धाम आने से दौसा जिले के आस्थाधाम की देश-प्रदेश सहित विदेशों में भी पहचान बनेगी। साथ ही आस्थाधाम में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए बालाजी में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। वहीं मंदिर के आसपास सजावट भी की गई है।
सिद्धपीठ आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में देश के हर कोने से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। फिलहाल अधिकतर श्रद्धालु हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, दिल्ली से आते हैं। अब राष्ट्रपति के दौरे से बालाजी धाम पर पूरे देश की निगाहें टिकेंगी। जयपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति के दौरे से जिस तरह पर्यटन बढ़ा है, उसी तरह अब मेहंदीपुर बालाजी में धार्मिक पर्यटन बढऩे की आस है।
बालाजी धाम में करीब 1 हजार होटल, धर्मशाला, दुकानें सहित अन्य प्रतिष्ठान हैं। वीवीआईपी दौरे के दौरान तो इनको बंद करा दिया जाता है, लेकिन बाद में श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे से कारोबार गति पकड़ता है। इस बार राष्ट्रपति आ रही है तो व्यापारियों को आस है कि आगामी माह में श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इजाफा होगा और कारोबार को बूस्ट मिलेगा।
सरकार निखारेगी सूरत
हाल ही में राज्य बजट में प्रदेश सरकार ने मेहंदीपुर बालाजी धाम में विकास कार्य कराने की घोषणा की है। इससे आस्थाधाम की सूरत में और निखार आने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि मेहंदीपुर बालाजी धाम होली व दशहरे पर लक्खी मेला भरता है। देशभर से लाखों श्रद्धालु ढोक लगाने पहुंचते हैं। इसके अलावा प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को भी मेले जैसा माहौल रहता है।
Published on:
13 Feb 2024 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
