
dausa
बांदीकुई (बसवा)।सर्व समाज का प्रतिभा सम्मान
समारोह रविवार को खण्डेलवाल धर्मशाला में आयोजित हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष
उपभोक्ता प्रतितोष मंच दौसा की सरंक्षक सदस्य शोभना गुर्जर ने कहा कि लक्ष्य बनाकर
परिश्रम करने से मनुष्य अपनी मंजिल आसानी से प्राप्त कर सकता है।
जिन
बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है। वे आगे चलकर देश के निर्माण में अहम भूमिका
निभाएंगे।
विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुमेरसिंह रलावता ने कहा कि
प्रतिभाएं समाज की धरोहर हैं। सभी को ऎसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित
करना होगा।
विशिष्ट अतिथि माया झालानी व केदार मीना ने भी विचार व्यक्त
किए। मीडिया प्रभारी महाराजसिंह देवतवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10 व
12 में अच्छे अंक लाने वाले 250 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। श्रीश्याम जन
उपयोगी संस्थान, रोटरी क्लब, लायंन्स क्लब, आमजन युवा संगठन, ओम साई सेवा समिति,
राष्ट्रीय खिलाड़ी जगदातार सिंह एवं फायर बिग्रेड चालक रामसिंह यादव को उत्कृष्ट
कार्य करने पर सम्मानित किया।
आयोजन समिति के रूपसिंह पीलवाल ने आभार
जताया। कार्यक्रम में पृथ्वीसिंह श्यालावास, बनेसिंह, आकाश गुप्ता, नेहरू पीपलकी,
धीरज शर्मा, मदनमोहन सैनी आदि मौजूद थे।
बच्चों को बांटी स्कूल
किट
ऑल इण्डिया बैरवा यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क
पाठ्य सामग्री वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि पुलिस वृत्ताधिकारी प्रकाशचंद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाएं छिपी
हुई हैं। इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देकर आगे लाने की जरूरत है। बच्चों को शिक्षण
सामग्री मुहैया कराकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास अच्छा कदम है। विशिष्ट
अतिथि गौपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.बालकिशन बंशीवाल, किशनलाल जोनवाल,
फैलीराम, भागचंद भेदाड़ी, कन्हैयालाल रलावता, सरपंच बिहारीलाल बैरवा, हरदयाल व
कमलकांत थे। ऑर्गेनाइजेश के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुवाल ने बताया कि पाड़ला,
झूंथाहेड़ा, अनतपुरा, झांज्या का बास व आस-पास क्षेत्र के करीब 200 बच्चों को स्कूल
किट वितरित की गई और बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष रामावतार मेहरा
ने बताया कि बोर्ड व प्रतियोगी परीक्षा में श्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले छात्र
गुंजन कुमार, आकाश बैरवा, साहिल कुण्डारा, प्रियंका मीरवाल, पूजा नागर, नीरज कुमार,
मीनाक्षी मेहरा, मयंक कर्दम, कमलसिंह नागर, अनिल कुमार, पूजा मेहरा, संदीप मेहरा,
नितीश कुमार, आयु धवन, रामबाबू बंशीवाल, रामकेश एवं भावना सेहरा को प्रमाण पत्र एवं
स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।
इस मौके पर ताराचंद बिरला,
खैरातीलाल, गुजेन्द्र कुमार, मोतीलाल मीरवाल, चन्द्रमोहन आकोदिया आदि मौजूद
थे।
मंडावर ञ्च पत्रिका. यहां आजाद बाल विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान
समारोह आयोजित किया गया। इसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिणाम में जिला व राज्य
मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में अतिथियों ने
कहा कि मन लगाकर पढ़ाई कर बालक उच्च पदो पर पहुंचकर अपने माता-पिता व क्षेत्र का
नाम रोशन करें। तभी शिक्षकों के सपने साकार होंगे।
उन्होंने कहा कि
विद्यार्थी गुरूओं का सम्मान करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करें और
प्रतियोगिता के इस माहौल में चौतरफा विकास करने वाला विद्यार्थी ही आगे निकल सकता
है। छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस
अवसर पर कृषि उपज मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा झालानी, निदेशक विजय झालानी,
जितेन्द्र अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।
कुरीतियों को समाप्त करने का
निर्णय
सिकराय ञ्च पत्रिका. कस्बे की दरोगा ढाणी स्थित विद्यालय में
रविवार को सैनी समाज का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमे समाज में व्याप्त
कुरीतियों को समाप्त करने का निर्णय किया गया। सम्मेलन में बसवा व सिकराय तहसील
क्षेत्र के सैनी समाज के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में बाल विवाह, दहेज
प्रथा, मृत्युभोज, पहरावनी आदि को बंद कर समाज सुधार के पक्ष में कदम उठाने का
निर्णय किया गया। सम्मेलन में शादी समारोंहों में अनावश्यक खर्चे को भी कम करने का
निर्णय किया गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष कजोड़मल सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष
रामकरण सैनी, मोहरपाल, रंगलाल सैनी, गोवर्घन सैनी, रामेश्वर सैनी, रामहेत सैनी,
मुरारीलाल, सोनारायण, बन्नाराम, जैलाराम सैनी सहित अन्य ने भी
सम्बोधित किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
