7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को कुचला, दर्दनाक मौत को देख ग्रामीणों में फूट पड़ा आक्रोश

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

दौसा

image

anandi lal

Oct 31, 2018

 Dausa

अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को कुचला, दर्दनाक हादसे को देख ग्रामीणों में आक्रोश

दौसा। जिले के लालसोट में बजरी का अवैध परिवहन एक जने की सांसों पर भारी पड़ गया। इस दौरान बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को रौंद डाला। इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना श्रीरामपुरा रोड़ पर देखने को मिली, जहां हादसे के बाद गुस्साएं परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क मार्ग जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया।

बेलगाम बजरी माफिया, सांसों को कुचला

जानकारी के मुताबिक लालसोट उपखण्ड क्षेत्र में बेलगाम हुआ बजरी परिवहन माफिया अब लोगों की जान लेने पर उतारू है। बुधवार दोपहर लालसोट से श्रीरामपुरा गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक सवार को कुचल डाला, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, लेकिन करीब एक किमी आगे चलने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी खा गई। मामले की जानकारी पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।

READ MORE: आईआईएससी के एक प्रोफेसर पर छात्रा ने लगाए यौन शोषण के आरोप

ग्रामीणों ने किया रोड जाम, विरोध-प्रदर्शन

घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने रोड पर यातायात को अवरुद्ध कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए देने से मना कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि देवली गांव निवासी सुरेश बैरवा बाइक से श्रीरामपुरा गांव की ओर से जा रहा था, इसी दौरान बजरी भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार की जान ले ली। गुस्साएं ग्रामीणों ने इस दौरान पुलिसकर्मियों पर बजरी परिवहन माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस पर बजरी माफियाओं से चौथवसूली के गंभीर आरोप लगाए। घटना की सूचना और लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर एसडीएम व पुलिस के आला अधिकारी पहुुुंचे । इस बीच अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो पाया। इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।