16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#sehatsudharosarkar: बगड़ी आदर्श पीएचसी में सुविधाओं का अभाव, मरीजों को जाना पड़ता है लालसोट

एक चिकित्सक की अनुपस्थिति में नर्सिंग स्टाफ के भरोसे ही संचालित होती है पीएचसी।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Mahesh Gupta

Oct 10, 2017

Bagdi hospital

लालसोट. बगड़ी गांव के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का अभाव है। इस स्वास्थ्य केंद्र के भवन का रंग रोगन कराकर करीब तीन माह पूर्व 11 जुलाई को आदर्श पीएचसी का दर्जा दिया गया था, लेकिन सुविधाओं के अभाव में मरीजों को अभी भी मौसमी बीमारियों के इस दौर में भी 14 किमी दूर लालसोट जाना पड़ रहा है। दो चिकित्सकों के पद स्वीकृत होने के बाद भी एक पद तो पिछले तीन साल से रिक्त है।

इसके चलते एक चिकित्सक की अनुपस्थिति में नर्सिंग स्टाफ के भरोसे ही संचालित होता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार चिकित्सक की गैर मौजूदगी के चलते उन्हें कंपाउण्डर से ही इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यहां कंपाउण्डर, फार्मासिस्ट एवं एएनएम के पद भी रिक्त हैं। (नि.प्र.)


कंपाउण्डर करते मिले इलाज


सोमवार दोपहर जब पत्रिका टीम पहुंची तो डॉ. राकेश मीना गैर हाजिर मिले व एक कंपाउण्डर ही मरीजों का उपचार करता मिला। उपस्थिति रजिस्टर में भी हाजरी का कालम भी रविवार से ही खाली पड़ा था। इस बारे में दूरभाष पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा को दी, तो उन्होंने भी चिकित्सक की गैर मौजूदगी को लेकर अनभिज्ञता प्रकट की।


एक माह से बंद है लेब


भले ही विभाग के अधिकारी पीएचसी स्तर पर मरीजों के लिए 15 तरह की नि:शुल्क जांच होने के दावे करते हो, लेकिन बगड़ी गांव के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नि:शुल्क जांच का लाभ ग्रामीणों को पिछले एक माह से नहीं मिल रहा है। लैब टेक्नीशियन पिछले एक माह से अवकाश पर है।इसके चलते लैब पर ताला लटका रहता है।


कोटा मेगा हाइवे पर स्थित है पीएचसी


बगड़ी गांव का आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालसोट-कोटा मेगा हाइवे पर स्थित होने बाद भी विभाग के अधिकारियों ने यहां पर्याप्त इलाज की सुविधा मुहैया नहीं करा रखी है। आए दिन सड़क हादसे होते है। घायलों को इलाज के लिए लालसोट ले जाना पड़ता है।


नौ माह में मात्र पाच प्र्रसव


बगड़ी स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त स्टाफ व सुविधाओं की कमी के चलते जनवरी से लेकर सितम्बर माह तक नौ माह के लंबे अंतराल में मात्र पांच ही प्रसव हुए हैं।


चिकित्सक को किया जवाब-तलब


ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा ने बताया कि चिकित्सक को बिना अनुमति चिकित्सालय छोड़ कर जाने पर जवाब तलब किया गया है। चिकित्सक दवाओं के बारे में आवश्यक कार्य से दौसा जाना बता रहे है, ब्लॉक में लैब टेक्नीशियन कर्मियों की कमी है।


यह है आउटडोर के आंकड़े
1 अक्टूबर 17
2 अक्टूबर 88
3 अक्टूबर 73
4 अक्टूबर 100
5 अक्टूबर 61
6 अक्टूबर 68
7 अक्टूबर 73
8 अक्टूबर 14