
Shankaracharya told the devotees the importance of religion
लोटवाड़ा (ढिगारियाभीम). जगदगुरू शंकराचार्य गोवर्धनमठ (उड़ीसा)पीठ के निश्चलानंद सरस्वती ने हृदय कल्याण गार्डन लोटवाड़ा में धर्मसभा में कहा कि मनुष्य को प्रभू की शरण में जाने एवं भक्ति से ही सत्य की प्राप्ति संभव है। उन्होंने कहा कि मानव का कल्याण तभी संभव है, जब वह सदमार्ग पर अग्रसर होकर निस्वार्थ भाव से जीवों की सेवा करे।
उन्होंने कहा कि मनुष्य मोह माया में फंस कर ईश्वर से दूर होता जा रहा है। प्रतिदिन मनुष्य को भगवान का स्मरण करना चाहिए। उन्होंने धर्म के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान दीक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें काफी संख्या में लोगों ने जगदगुरू से दीक्षा ली। वहीं लोगों ने उनकरा का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया।
प्रवचन सुनने के लिए महुवा, बांदीकुई, सिकराय, राजगढ़, मण्डावर, बालाहेड़ा, हिंगोटा, बिवाई, बडियाल कलां, बैजूपाड़ा, झूंथाहेड़ा, मानपुर, बालाजी, ठीकरिया, आभानेरी सहित आस-पास के गांवों के लोगों ने शिरकत की।
इस मौके पर राजपूत सभा के प्रांतीय अध्यक्ष गिर्राजसिंह लोटवाड़ा, जिला कलक्टर नरेश कुमार शर्मा, शिम्भूसिंह मोटूका, विशम्भरदयाल अवस्थी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह लोटवाड़ा, अमरचंद बड़ागांव, राजकुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
