दौसा. बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार कुसुम योजना के तहत अब छोटे जीएसएस पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन की तैयारी कर रही है। इसके तहत प्रदेश में 4500 मेगावाट तथा जिले के 17 जीएसएस पर 19 प्लांट लगाकर 40 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
मंगलवार को दौसा दौरे पर आए ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि केन्द्र सरकार से स्वीकृत प्रोजेक्ट व प्रदेश सरकार की बजट घोषणाओं को लागू किया जा रहा है। आरडीएसएस योजना के तहत पूर्व में 200 करोड़ तथा दस दिन पहले 182 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, इससे बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा। वर्ष 2023 सितम्बर तक लंबित कृषि कनेक्शन जारी होंगे। वर्ष 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का प्रयास है। सरकारी कार्यालयों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगेंगे, जिससे 28 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को समय पर अच्छे वोल्टेज से बिजली मिले, इसके लिए चौतरफा प्रयास चल रहे हैं। बिजली चोरी व छीजत पर लगाम कसने के लिए तकनीकी रूप से भी काम चल रहा है।