11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कहीं हो ना जाए बड़ा हादसा…

विद्यालय में प्रार्थना सभा स्थल के समीप खुला है कुआं

2 min read
Google source verification
somewhere-you-do-not-have-a-big-accident

कहीं हो ना जाए बड़ा हादसा...

गुल्लाना(बसवा). ग्राम पंचायत गुल्लाना के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुल्लाना की थली परिसर में खुला कूप हादसे को आमंत्रण दे रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। विद्यालय परिसर में प्रार्थना सभा एवं फिसलपट्टी के समीप लम्बे समय से कुआं खुला पड़ा हुआ है। कुएं के समीप स्कूली छात्र खेलते रहते हैं। ऐसे में छात्रों के गिरकर हादसे को आमंत्रण देने का अंदेशा बना रहता है, लेकिन विभागीय अधिकारी मामले से जानकार होते हुए भी आंखें मूंदकर बैठे हैं। ग्रामीण भी कई बार विद्यालय पहुंच कुएं का पटाव या फिर मिट्टी भराव की मांग कर चुके हैं। प्रधानाध्यापक चन्द्रमोहन शर्मा का कहना है कि खुले कुएं का पटाव कराए जाने के लिए ग्राम पंचायत प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन स्थिति समस्या जस की तस बनी हुई है।

नवीन कार्यकारिणी का किया स्वागत
मण्डावर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजीलाल औड ने मण्डावर निवासी नवीन तिवाड़ी व छोटेलाल सैनी को संगठन में जिला सचिव पद पर मनोनीत किया है। इस दौरान नवीन कार्यकारी सदस्यों का कांग्रेस कार्यकताओंं ने जिला परिषद सदस्य रोशन हवलदार के नेतृत्व में मिठाई खिला कर स्वागत किया। इस दौरान नवनियुक्त सदस्यों ने आने वाले चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार का तन, मन से सहयोग करने की बात करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जिस पद की हमे जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान जिला परिषद सदस्य रोशन हवलदार ने कहा कि सचिन पायलट के निर्देशन में नवनियुक्त सदस्यों से पार्टी को क्षेत्र में मजबूती प्रदान की है।
इस मौके पर विक्रम सिंह मण्डावर, बल्लू जशोरिया, बंटी हलवाई, मोहन सोनी, मुकेश बंसल, काडू तेली, संदीप डोई, राजू सैनी, विजय गुर्जर, मदन बलाई, सीताराम गुर्जर, सुरेंद्र बागड़ी, बनवारी पंडित, शिवदयाल सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्नेह मिलन चार को
महुवा . कस्बा स्थित रघुकुल छात्रावास में चार नवम्बर को दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। राजकुमार सिंह पीपलखेड़ा ने बताया कि दीपावली महोत्सव को लेकर चार नवम्बर को स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें महुवा व बांदीकुई के राजपूत समाज के लोग भाग लेंगे।

ऑयल व तांबा चोरी
गुढ़ाकटला. कस्बे के बांदीकुई सड़क मार्ग स्थित मावरों की ढाणी प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित घरेलू डीपी से सोमवार रात्रि अज्ञात चोर ऑयल व तांबा कर ले गए। इस कारण बांदीकुई सड़क मार्ग पर सोमवार रात्रि से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। मंगलवार सवेरे चोरी की सूचना ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों को देकर पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त की मांग की।