
लक्ष्मण शक्ति से व्याकुल हो गए श्रीराम
गुढ़ाकटला. श्रीकल्याण नाट्य परिषद के तत्वावधान में कस्बे के कल्याण चौक पर हो रही 55वीं रामलीला में गुरुवार रात्रि लक्ष्मण मेघनाथ संवाद, लक्ष्मण शक्ति एवं हनुमान के संजीवनी पर्वत लाने का मंचन किया गया।
मंचन के दौरान लक्ष्मण के शक्तिबाण लग जाने से व्याकुल हुए राम के मंचन पर दर्शक भाव विभोर हो गए। राम का लक्ष्मण के प्रति अटूट प्रेम एवं विलाप को दर्शकों ने जम कर सराहा, वहीं हनुमान के सजीवनी बूटी के लिए पूरे पर्वत को उठाकर लाने के मंचन पर जय श्री राम के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान रामलीला महोत्सव के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस महासचिव जी.आर.खटाना ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी सौहार्द की भावना बढ़ती है। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तेजसिंह सिहरा, चन्द्रभान नागरवाल, पंचायत समिति सदस्य मिठ्ठन बडग़ूजर, युवा नेता अनूप बैरवा, शम्भूसिंह राजावत, कमलेश पटेल, व्यास आचार्य विजय लाटा मौजूद रहे। इससे पूर्व रामलीला में ज्योतिषाचार्य पण्डि़त पुरुषोत्तम गौड़ एवं लक्ष्मीनारायण अगावली ने शिरकत कर नाट्य परिषद की स्थाई सदस्यता ग्रहण की।
बसवा. कस्बे में कृष्ण क्लब के तत्वावधान में चल रही रामलीला में अहिरावण द्वारा राम व लक्ष्मण का अपहरण कर लिए जाने की लीला का मंचन किया गया।अध्यक्ष रामधन मीणा ने बताया कि इस मौके पर मां काली की सजीव झांकी सजाई गई। जिसे देखने के लिए बसवा, कालेड़, सबडावली उपरेड़ा, रामपुरा, जयसिंहपुरा के लोगों की भीड़ लग गई। मुख्य अतिथि फतेहसिंह डोई, सुरेश छबीला, चिरंजीलाल सोडिया, गिराज ज्योतिषी, रामनारायण सैनी, ओमप्रकाश साहू, रामोतार सोडिया, राजा सोडिया आदि मौजूद थे।
सिकंदरा . कस्बे के बापू राम बाबा के मंदिर के पास चल रही रामलीला में रावण बाणासुर संवाद का मंचन हुआ। इसी बीच लकड़ी मंडी के व्यवसायियों ने रामदास कला मंडल के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा कर भगवान राम की आरती में रामदास कला मंडल को गिर्राज सैनी द्वारा पाच हजार एक सौ रुपए व प्रमचंद सैनी ने तीन हजार एक सौ रुपए का योगदान दिया। कार्यकर्ताओं ने भगवान राम की नगर यात्रा व 21 फीट के रावण दहन की जानकारी दी। समिति के कार्यकर्ता पप्पू जोशी, रामगोपाल, पुलकित शर्मा निक्की शर्मा, सतीश शर्मा, कालू पंडित आदि मौजूद थेे।
राजपूत समाज ने मनाया दशहरा पर्व
बांदीकुई . जमुवाय माता पदयात्रा समिति की बैठक शुक्रवार को बीएन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंं आयोजित हुई। इसमें दशहरा मिलन समारोह मनाया गया। प्रवक्ता नरेन्द्र प्रतापसिंह ने बताया कि समारोह में तहसील बसवा तहसील क्षेत्र के राजपूत समाज के लोगों ने शिरकत की। बैठक में राजकीय सामुुुुुुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नामकरण पूर्व विधायक व सामाजिक चिंतक विजयसिंह नंदेरा के नाम से किए जाने की मांग रखी। समारोह में राजेन्द्र्रसिंह पीपलखेड़ा, फतेहसिंह अन्नतवाडा, डॉ. बलवीरसिंह, महिपालसिंह, शेखावत, मुनीमसिंह चौहान, जगदीश चोरवाडा, भवानीसिंह मेड़ी, नत्थूसिंह, दशरथसिंह नंदेरा, रणजीतसिंह शेखावत ने भी विचार व्यक्त किए। मंच संचालन लोकेन्द्रसिंह करीरिया ने किया। (नि.स.)
Published on:
20 Oct 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
