18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टैंकर पलटा, 35 टन केमिकल बहा, चालक समेत तीन जने झुलसे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के गांव अमराबाद में बने रेस्ट एरिया पर सोमवार सुबह केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

Mar 03, 2025

Tanker overturned

लालसोट (दौसा)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के गांव अमराबाद में बने रेस्ट एरिया पर सोमवार सुबह केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया। इससे उसमें भरा केमिकल रेस्ट एरिया में फैलने से हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि केमिकल में हाइड्रोक्लोरिक एसिड की मात्रा 30 प्रतिशत ही थी, एसिड की अधिक मात्रा होने पर बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना के दौरान टैंकर में चालक समेत तीन जने मौजूद थे, जो कि झुलस गए, जिन्हें लालसोट से उपचार के बाद जयपुर भेज दिया गया।

लालसोट डिप्टी एसपी दिलीप मीना ने बताया कि केमिकल से भरा एक टैंकर कोटा से सिकंरदाबाद जा रहा था, जो कि अमराबाद रेस्ट ऐरिया में पलट गया। टैंकर के मालिक के अनुसार इसमें 35 टन हाइड्रोक्लोरिक एसिड था, जो पूरा बह गया। दूसरी ओर जिला हॉस्पिटल में उपचार के लिए पहुंचे हैल्पर तरुण ने बताया कि रेस्ट एरिया की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के दौरान टायर फटने के बाद टैंकर पलट गया।

यह भी वीडियो देखें

रामगढ़ पचवारा उपखण्ड अधिकारी बद्रीप्रसाद मीना, तहसीलदार मदनलाल मीना, थानाधिकारी रामशरण गुर्जर मौके पर पहुंचे। टैंकर में सवार उमेश पुत्र महावीर सिंह निवासी बुलंदशहर, श्रवण निवासी दिल्ली, तरुण पुत्र अनिल कुमार निवासी उत्तरप्रदेश एसिड की चपेट में आने से झुलस गए। जिन्हे हाइवे की एंबुलेंस से लालसोट जिला हॉस्पिटल भेजा गया, जहां तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।