22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य स्तरीय समारोह में शिक्षक लक्ष्मणसिंह गुर्जर का सम्मान

पांचोली निवासी शिक्षक को उत्कृष्ट कार्य करने व लगातार तीन वर्षों तक बोर्ड परिणाम शत-प्रतिशत देने पर सम्मानित किया गया।

2 min read
Google source verification
teachers day

teachers day

सिकराय.जयपुर मेंं आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत रहे शिक्षक लक्ष्मणसिंह गुर्जर निवासी पांचोली को सिकराय में रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व लगातार तीन वर्षों तक बोर्ड परिणाम शत-प्रतिशत देने पर सम्मानित किया गया। मंत्री राजेन्द्र राठौड़, वासुदेव देवनानी सहित अन्य ने उनको 21 हजार का चेक, प्रशस्ति पत्र व एक श्रीफल देकर सम्मानित किया। गुर्जर अब भरतपुर जिले की रूपवास तहसील क्षेत्र में नियुक्त हैं।

शिक्षक दूसरों को देता है प्रकाश


बांदीकुई. राजकीय बीएनजोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपखण्ड अधिकारी हिम्मतसिंह के मुख्य आतिथ्य में शिक्षक दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है।
बसवा तहसीलदार सुमन चौधरी ने कहा कि शिक्षक अपने अनुभव व प्रयासों से विद्यार्थियों का भविष्य संवारता है। समारोह में बीईईओ संपतराम मीना, एबीईईओ बाबूलाल गुर्जर, प्रधानाचार्य कैलाश ठाकुरिया आदि ने विचार व्यक्त किए। करीब 251प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

इसी प्रकार प्रताप आदर्श विद्या मंदिर में पुलिस उपाधीक्षक नवाब खां के मुख्य आतिथ्य में समारोह आयोजित हुआ। समारोह में डॉ. राजेश धाकड़, निदेशक ललित शर्मा, महेश शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। मां सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ाकटला में निदेशक मोहनलाल जांगिड़ ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में प्रधानाचार्य शिवचरण योगी व संचालक कृष्ण कुमार ने विचार व्यक्त किए। शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

लालसोट. ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मंगलवार को अशोक शर्मा विद्यालय में हुआ। अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी नवरतन कोली व मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी, विशिष्ट अतिथि पालिका उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम जोशी एवं बीईईओ रामकिशोर मीणा थे।

मुख्य वक्ता शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सम्भाग संगठन मंत्री पं. राधेश्याम शर्मा ने शिक्षकों के कर्तव्य के बारे में विचार रखें। 65 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रजमोहन द्विवेदी, मनोहरलाल सुमन, ब्रजमोहन बावला, मुरारीलाल सोनी व महावीरप्रसाद जैन को भी सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अशोक गुप्ता, संजय तिवाडी, रमेश पारीक, हनुमान शर्मा, गिर्राज मीना, घनश्याम शर्मा, मदन शर्मा, मदन पारीक आदि थे। (नि.सं.)