
चन्द्रग्रहण पर बंद रहे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पट
मेहंदीपुर बालाजी. आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी मंदिर चन्द्रग्रहण पर मंगलवार को पूर्णतः बंद रहा। मंदिर के पट सूतक काल आरम्भ के साथ बंद हो गए। दर्शनों के िलए देश के कोने कोने से आए श्रद्धालुओं ने बंद पटों के बाहर से ही हाथ जोड़कर मनौती मांगी। वहीं ग्रहण काल के चलते बालाजी दर्शन नहीं होने से निराशा भी हुई। मंदिर बंद होने से बाजार में स्थित भोग प्रसाद की दुकानें बंद रही। ग्रहण काल में सिद्दपीठ के महंत नरेशपुरी के सानिध्य में बंद पटों के भीतर राम नाम संकीर्तन, पाठ, स्तुति सहित विश्व कल्याण के लिए हवन यज्ञ किया गया। जानकारी के अनुसार ग्रहण समाप्ति के बाद गंगाजल व औषधियों से मंदिर का शुद्धिकरण किया गया। भक्तों को बुधवार से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन नियमित होंगे।
ग्रहण काल मे बालाजी मंदिर में हुआ हवन
ग्रहण काल मे बालाजी मंदिर के बंद पटो के भीतर वैदिक मंत्रोच्चारण से विश्व कल्याण के लिए हवन हुआ । सिद्दपीठ के मंहत नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में पंडितों द्वारा ग्रहण काल मे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जड़ी बूटियों सें हवन में आहुतिया दी ।बालाजी महाराज के समक्ष जनकल्याण की कामना के लिए हनुमान जी सिद्ध मंत्रों उच्चारण के साथ विशेष हवन हुआ ।
Published on:
08 Nov 2022 07:00 pm

बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
