
The government will have to answer-Pilot
सिकंदरा. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि यदि सरकार इच्छा शक्ति दिखाए तो एसबीसी आरक्षण के मुद्दे का हल निकल सकता है। सरकार को सत्ता में आए सवा तीन साल हो गए। फिर भी जनता को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह बात मंगलवार को करौली से जयपुर जाते समय सिकंदरा गुर्जर स्मारक पर नियुक्ति की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों व गुर्जर समाज के लोगों से कही।
उन्होंने कहा कि एसबीसी आरक्षण मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं है। छत्तीस कौम गुर्जर समाज के साथ है। सरकार को संकल्प के साथ इच्छा शक्ति दिखानी ही होगी। एसबीसी मामले में सरकार द्वारा वार्ता नहीं करना तथा सारा दोष न्यायपालिका पर मढऩा सरकार की कमजोर इच्छा शक्ति को दर्शाता है। जनता का काम वोट देने का है तथा सरकार का काम न्याय दिलाना। ओबीसी कमीशन को कार्ट ने सरकार की लचर व्यवस्था के कारण अवैध ठहराया है।
विपक्ष ने एसबीसी आरक्षण का मुद्दा सदन में भी उठाया है, बजट से पहले सरकार को मामले में स्पष्टिकरण देना चाहिए। मुख्यमंत्री को सदन के पटल पर प्रदेश की जनता को आश्वास्त करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने में विपक्ष के नाते कांग्रेस तमाम विपक्षी दलों के साथ एकजुटता से सरकार से जवाब मांगेगी।
इस मौके पर पूर्व मंत्री मुरारीलाल मीना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड, युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेन्द्र घुरैया, टोडाभीम विधायक घनश्याम मेहर, सह प्रवक्ता चंचल कसाना, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव चतरङ्क्षसह बासड़ा, आईटी सेल संयोजक नरेन्द्र बैंसला, सीताराम छोकरवाड़ा, जलङ्क्षसह कसाना, समय सिंह मरियाड़ा, हनुमान बासड़ा, मुकेश बुर्जा, जगदीश पोषवाल, रामोतार खंूटला आदि मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
