29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद नायक सूबेदार रामवीर की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन

पंजाब के पटियाला में आर्मर्ड रेजिमेंट में नायक सूबेदार के पद पर तैनात रामवीर सिंह गुर्जर (32) हृदय गति रूकने से शहीद हो गए थे। जिसकी पार्थिव देह को सेना के ट्रक द्वारा तिरंगे में लपेटकर गांव लाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
dausa news

महुवा. शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित करते विधायक राजेंद्र मीणा।

दौसा. महुवा क्षेत्र के सलेमपुर थाना निवासी आर्मर्ड रेजीमेंट पटियाला में नायक सूबेदार रामवीर गुर्जर दो दिन पूर्व देश सेवा करते हुए हृदय गति रूकने से शहीद हो गए थे। जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन एवं परिजनों को मिली। इस पर गांव के वरिष्ठजन सलेमपुर से पटियाला रवाना हुए।

पंजाब के पटियाला में आर्मर्ड रेजिमेंट में नायक सूबेदार के पद पर तैनात रामवीर सिंह गुर्जर (32) हृदय गति रूकने से शहीद हो गए थे। जिसकी पार्थिव देह को सेना के ट्रक द्वारा तिरंगे में लपेटकर गांव लाया गया। खेड़ला पेट्रोल पंप से उनकी पार्थिव देह को रामवीर सिंह अमर रहे के जयकारों के साथ बाइक रैली के रूप में घर एवं अंतिम संस्कार स्थल तक ले जाया गया। इस दौरान महुवा विधायक राजेंद्र मीणा, उपखंड अधिकारी लाखनसिंह गुर्जर, तहसीलदार हरकेश मीणा, नायब तहसीलदार अजित जैन, प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने उन्हें पुष्प चक्र चढाकर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान शहीद नायक सूबेदार रामवीर गुर्जर के परिजनों को भी लोग ढांढस बंधा रहे थे। इस दौरान शहीद के पुत्र विष्णु गुर्जर ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद सेना के जवानों ने हवाई फायर कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया और सशस्त्र सलामी दी। नायक सूबेदार रामवीर गुर्जर के एक बेटा एवं दो बेटी हैं। रामवीर गुर्जर के अंतिम संस्कार के समय हजारों लोग मौजूद रहे।

Story Loader