24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन बहनों में इकलौते भाई की डूबने से मौत, पिता की भी हो चुकी है मौत

Dausa News: भैंस को निकालते समय युवक का पैर फिसलने पर उसकी डूबने से मौत हो गई। मृतक दीपक मीणा पढ़ाई के साथ दूध बेचकर घर का खर्चा चलाता था।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Sep 14, 2024

dausa News

Dausa News: ढिगारिया (लवाण)। ढिगारिया व कोटा पट्टी के बीच में बने एनिकट में डूबने से ढिगारिया ग्राम पंचायत के गांव कोटा पट्टी निवासी एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पिता की भी मौत हो चुकी है

पुलिस ने बताया कि एनिकट में गई भैंस को निकालते समय युवक का पैर फिसलने पर, उसकी डूबने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक दीपक मीणा (17) पढ़ाई के साथ दूध बेचकर घर का खर्चा चलाता था। तीन बहनों में वह सबसे छोटा था। पिता की भी दस साल पहले सिंगवाडा रोड पर सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : एशिया के सबसे बड़े कच्चे डेम में नहाने उतरा युवक बहा, इकलौते बेटे का शव देखते ही फफक पड़ा पिता, आप रहें सावधान

ढाणी में चूल्हे नहीं जले

जब से दूध बेचकर परिवार का गुजारा कर रहा था। अब कमाने वाला कोई नहीं रहने व घर का चिराग बुझ जाने से मां व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। ढाणी में चूल्हे तक नहीं जले। शाम को शव आते ही घर में कोहराम मच गया।