
पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
बांदीकुई. जोधपुर में आयोजित हुई 24वीं राज्य स्तरीय सीनियर व मास्टर पुरुष-महिला बैंच प्रेसर पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीन खिलाडिय़ों ने मैडल जीत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसमें 47 किलोग्राम में हुमांशी गुर्जर प्रथम, 83 किलोग्राम में बलवीरसिंह द्वितीय व 52 किलोग्राम में ममता चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खिलाडिय़ों के बांदीकुई आने पर जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद सैन, उपाध्यक्ष मनीष चौधरी, राजेश पोषवाल, विकास बड़ाया, विनोद कुमार सैन, महेश सैन, सेडूराम कसाना, धर्मेन्द्र शर्मा, डॉ.नरेन्द्र जैन, नवदीप पब्लिक स्कूल संचालक कमलसिंह गुर्जर ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया। (ए.सं.)
महाविद्यालय में हुई मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता
बांदीकुई. राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। इनमें छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। संयोजक डॉ.सुशीला ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य अशोक सांमरिया ने दीप जलाकर की। प्रतियोगिता में छात्राओं ने हाथों में आकर्षक मेहंदी रचाई।
मेहंदी प्रतियोगिता में कृष्णा महावर प्रथम, नेहा सैनी द्वितीय व दीपिका महावर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. संगीता नागरवाल ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में पिंकी बैरवा, अंजली बंजारा व श्वेता मिश्रा ग्रुप प्रथम, चंचल बंशीवाल, नेहा सैनी व पूजा बैरवा ग्रुप द्वितीय एवं पूजा मेहरा, अनिशा, किरण, ज्योति, ममता एवं इंदू गु्रप तृतीय स्थान पर रहा। निर्णायक मण्डल की भूमिका सुनीता विजय, डॉ.अरविंद मीणा, सीमा खड़कवाल, डॉ.केडी मीणा, निर्मला बंसल ने निभाई। बुधवार को छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता होगी। उप प्राचार्य ज्ञानेश्वर मीणा, डॉ.केआर मीणा, डॉ.नरेश शर्मा, डॉ.आरपी मीणा, डॉ. विश्राम मीणा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. शीतल महेन्द्रा, पंकज चौधरी, पंकज करनावर, फूलसिंह मीणा, मनीषा मीणा, सतीश, बिक्की राजपूत, शिवशंकर मीणा, पुष्पेन्द्र नुरपूर भी मौजूद थे।
क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
लालसोट . उपखण्ड के निर्झरना व विजयपुरा गांव मेें मंगलवार को क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। दोनो जगह प्रतियोगिता का उद्घाटन सरपंच संघ अध्यक्ष हरकेश मटलाना ने किया गया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा जीत हार की भावना से परे हटकर स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना से खेला जाना चाहिए। आज प्रदेश के टोंक जिले का खिलाड़ी खलील अहमद पूरे विश्व में प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है। समारोह को काली डूंगरी मंदिर के संत अवधेशदास, लालसोट विकास मोर्चा अध्यक्ष शिवशंकर जोशी, मुकेश मीना, रामप्रसाद बगड़ी, निर्झरना सरपंच शिमला शर्मा, प्रकाश शर्मा, पृथ्वीराजसिंह समेत कई जनों ने भी संबोधित किया। (नि.प्र.)
Published on:
31 Oct 2018 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
