28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

युवाओं ने उठाया बीड़ा.. जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क लाइब्रेरी खोल दी सौगात

गरीबों को मिला सहारा

Google source verification

दौसा

image

Mahesh Jain

Mar 15, 2023

दौसा. महुवा. यहां सभी क्षेत्र के युवाओं ने एक संगठन बनाकर जरूरतमंदों के लिए मंडावर व महुवा कस्बे में प्रयास एक कदम बदलाव की ओर संस्था की ओर से नि:शुल्क लाइब्रेरी खोलकर सौगात दी है। इससे बड़ी संख्या में बालक लाइब्रेरी पहुंचकर नि:शुल्क अध्ययन प्राप्त कर रहे हैं। लाइब्रेरी से जुड़े युवाओं की सोच है कि क्षेत्र में जरूरतमंद व गरीब लोगों को लाइब्रेरी की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। जिसके बाद एक ग्रुप तैयार किया गया। जिसमें अधिकारी लेवल से आम जन को शामिल किया गया है। उन्होंने नि:शुल्क लाइब्रेरी चलाने का निर्णय लिया। पिछले वर्ष मंडावर कस्बे में नि:शुल्क लाइब्रेरी शुरू की। उसके बाद महुवा कस्बे में भी नि:शुल्क लाइब्रेरी खोली गई है। जहां बालिकाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

महुवा व मंडावर में संचालित लाइब्रेरी में करीब पांच सौ से अधिक बालक बालिकाएं नि:शुल्क अध्ययन कर रहे हैं। इससे गरीब व जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। प्रयास संस्था से करीबन 300 लोग जुड़ेे हैं, जो सहयोग कर रहे हैं। इसमें संस्था से जुड़े सहयोगी ने बताया कि इससे जरूरतमंद लोगों को शिक्षा के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। पैसे के अभाव में जरूरतमंद लोग लाइब्रेरी नहीं जा पाते थे।

युवाओं ने उठाया बीड़ा.. जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क लाइब्रेरी खोल दी सौगात