
दौसा। चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। जिले के कई इलाके में चोरों के हौसले इतने बुलदं है कि उन्हें कानून तक का खौफ नहीं है। इसके चलते किसी भी समय वारदात को अंजाम देने से नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला नांगल राजावतान में सामने आया है, जहां सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और सोने-चांदी के कीमती जेवर चुरा ले गए।
दिन दहाड़े वारदात को दिया अंजाम
चोरों के बढ़ते हौसलों के बीच दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। नांगल राजावतान उपखण्ड मुख्यालय के एक सूने मकान पर चोरों ने अपना धावा बोला है। इस दौरान चोर दो कमरों के ताले तोडकर दिए और अंदर प्रवेश किया। कमरों में रखी आलमारी से हजारों रुपयों के बेस कीमती जेवर चुरा ले गए। मामले की भनक स्थानीय लोगों को उस समय लगी जब कमरों के दरवाजे खुले देखे। इसके बाद पुलिस को मामले की इत्तला दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचक वारदात की पड़ताल की। साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
वारदात के बाद फरार हुए चोर
जानकारी के अनुसार मीठालाल महावर के मकान पर चोरों ने धावा बोला है। कमरों में रखी आलमारी से चांदी के कडे, कनकती, सटका, पायजेब जोडी, तीन अगुंठी, दो चटकी जोडी, सोने की दो बाली सहित अन्य जेवर चोरी हो गया। मामले के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
चोरी से पहले की सूने मकान की रैकी
आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने वारदात से पहले मकान की रैकी की है। मकान के ताला लटका मिला तो सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में चोरों का आतंक फैला हुआ है। चोरों को पुलिस तक का डर नहीं है। इससे चोरी की घटनाएं इलाके में ज्यादा देखने को मिल रही है। वहीं चोरी की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
Published on:
06 Aug 2018 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
