scriptTheft in the temple | चोरों के निशाने पर मंदिर, चांदी का छत्र व मुकुट चोरी | Patrika News

चोरों के निशाने पर मंदिर, चांदी का छत्र व मुकुट चोरी

locationदौसाPublished: Aug 22, 2017 08:29:30 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

बायपास स्थित गणेश मंदिर की घटना,  दानपात्र से भी नकदी पार।

chori
chori
मेहंदीपुर बालाजी. कस्बे के बायपास स्थित सिद्धि विनायक मंदिर से सोमवार रात चोर चांदी का छत्र व मुकुट समेत दानपात्र से नकदी पार कर ले गए। गणेश चतुर्थी से तीन दिन पहले हुई चोरी की वारदात की भनक लगते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर बालाजी चौकी प्रभारी देवेन्द्र गुर्जर मौके पर पहुंचे तथा वारदात की जानकारी ली।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.