दौसा. गीजगढ़. विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग ,ग्रामीण महिलाओं, विद्यालय की बालिकाओं व स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी द्वारा बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकालकर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कलश यात्रा पुराने बस स्टैंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से शुरू होकर नए बस स्टैंड, दांत मोहल्ले से होती हुई शीतला माता मंदिर पहुंचकर यात्रा का समापन किया। आम लोगों को मतदान का महत्व बताते हुए सभी कामों को छोड़कर मतदान करने अवश्य जाने की बात कही ।
एसडीएम राकेश मीना ने बताया कि पिछले चुनावों में गीजगढ़ का मतदान प्रतिशत बहुत कम हुआ था। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में सिकराय उपखंड अधिकारी राकेश मीना, विकास अधिकारी बाबूलाल मीणा, ज़िला परिषद सीओ धारासिंह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमित मीना, निशांत शर्मा, बनवारी आदि मौजूद रहे।