सिकराय. क्षेत्र में बीती रात चोरों ने मोरेड़ व बनेपुरा गांव में धमाचौकड़ी मचाई। चोरों ने हजारों रुपए के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। इसको लेकर पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मदनलाल मीना निवासी मोरेड़ के घर की पीछे से जाली तोड़कर अंदर रखा बक्सा को उठाकर ले गए। बक्से को गांव के पास ही खेतों में पटककर फरार हो गए। बक्से में रखे करीब दो लाख के चांदी सोने के जेवरात व 50 हजार रुपए की नकदी को ले गए। सुबह जाग होने पर देखा तो घर में रखा सामान बिखरा हुआ मिला और पीछे की जाली टूटी हुई दिखी । सामान देखा तो कमरे से बक्सा गायब मिला।
पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना का जायजा लिया और साक्ष्य जुटाए । इस संबंध में पीड़ित मदनलाल मीना ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया।इसी प्रकार बनेपुरा गांव में भी रामप्रसाद मीना के घर की पीछे की जाली तोड़कर घर में रखा बक्से को लेकर पास ही खेत में छोड़ गए। बक्से में रखा करीब एक लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना का जायजा लिया। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।