21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा. तीन बडी चोरियों का खुलासा, 3 महिला सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मिली बडी़ सफलता..  

Google source verification

दौसा. बांदीकुई शहर में लगातार हो रही चोरियों के वारदातों के मामले का पर्दाफाश करने में थाना पुलिस को बडी़ सफलता मिली हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. लालचंद कयाल, पुलिस वृत्ताधिकारी उदयसिंह मीना के सुपरविजन व थानाधिकारी नरेश शर्मा के निर्देश पर विभिन्न टीमें गठित की गई। जिन्होंने वारदातों की कडी़ से कडी़ जोड़ते हुए अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर सहित विभिन्न जगहों पर दबिश देकर वारदातों को अंजाम देने वाले तीन महिला समेत 8 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चोर गिरोह में शामिल थे परिवार के सदस्य और रिश्तेदार….
शहर में बीते दिनों लगातार हुई चोरियों में पुलिस ने तीन वारदातें जिनमें 2 नवंबर को बीकानेर स्वीट्स व शिवचरण खंडेलवाल कपडा़ व्यापारी और 3 नवंबर को बुद्धसिंह गुर्जर के मकान पर हुई चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने बताया कि बुद्धसिंह के मकान पर वारदात के दौरान एक आरोपी को दबोच लिया गया था। जिससे गहनता से पूछताछ कर विभिन्न ढेरों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। जिनमें ये सभी आरोपी आपस में एक दूसरे की रिश्तेदारी में हैं। आरोपी प्रेमदेवी, पूजादेवी, लालीदेवी, भर्तहरी, सुनिल, चमन, चुनचुन, फूलसिंह को गिरफ्तार किया और सभी आरोपी विजय नगर अजमेर के निवासी हैं।

आरोपी महिला करती थी रैकी, पुरुष देते थे वारदात को अंजाम…

पुलिस के अनुसार सभी बदमाशों का कोई स्थाई ठिकाना नहीं हैं। इनके परिवार के सदस्य राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, नई दिल्ली, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों के जिलों के रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थल, पार्क, मंदिर प्रागंण में अलग अलग डेरों मे रहते हैं। वहीं डेरे में मौजूद महिलाएं कस्बे की काॅलोनियों व बाजारो में भीख मांगने का नाटक व पुरुष दूसरे स्थानों से चुराए सामान को बेचने का बहाना करते हुए मकान व दुकानों की रैकी करते हैं और सूने मकानों व दुकानों को चिन्हित कर वारदात को अंजाम देते हैं। साथ ही चोरी किए सामानों को ट्रेन के माध्यम से अन्यत्र स्थानों पर भेज दिया जाता हैं। जिससे किसी को इन पर शक ना हो सके।
आरोपियों ने रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से डाल रखा था डेरा
पुलिस सूत्रों की माने तो शातिर चोर शहर में लगातार चोरियों की वारदात को अंजाम देकर काफी लम्बे समय से बांदीकुई जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर अवैध रूप से डेरा जमाए हुए थे और चुराए सामान को ट्रेन के माध्यम से दसरी जगहों पर भेजते रहे, लेकिन आरपीएफ और जीआरपी को इसकी भनक तक नहीं लगी। अवैध रूप से प्लेटफार्म पर रह रहें इन लोगों को यहां से हटाने की कार्रवाई नहीं की गई। (ग्रामीण)

इनका कहना है कि

शहर में लगातार बढ़ रही चोरियों को लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बडे़ चोर गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। जिन्होंने तीन चोरियों की वारदात स्वीकारी हैं। पूछताछ जारी है। चोरी का सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
नरेश शर्मा

थानाधिकारी बांदीकुई