20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए आशा-सहयोगिनी घर-घर जाकर सर्वे करें

बांदीकुई ब्लॉक के चिकित्साकर्मियों की बैठक राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में हुई, इसमें 7 से 13 जून तक टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में बताया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
To complete the goal of immunization

To complete the goal of immunization

बांदीकुई. ब्लॉक के चिकित्साकर्मियों की बैठक राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में हुई। इसमें मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर विचार-विमर्श हुआ। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामफल मीणा ने कहा कि मार्च 2018 तक टीकाकरण का लक्ष्य 90 फीसदी किया जाना है। इसके लिए आशा-सहयोगिनी घर-घर जाकर सर्वे करें।

रामफूल गुर्जर ने कहा कि 7 से 13 जून तक टीकाकरण से छूटे बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकरण कराएं। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश खण्डेलवाल ने कहा कि 12 से 24 जून तक डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए ओआरएस एवं जिंक टेबलेट कॉर्नर स्थापित किया जाए।

जिला नोडल अधिकारी डॉ. हिम्मत शर्मा ने स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाने की बात कही। बैठक में चिकित्सालय प्रभारी डॉ. राजेन्द्र नलवाया, डॉ. गिरधर शर्मा, डॉ. इन्द्रजीतसिंह, डॉ. असद अहमद, डॉ. त्रिलोक मीणा, डॉ. गणपतसिंह, डॉ. महेन्द्र गुर्जर, डॉ. रजनीश मीणा, डॉ. पूर्वा शुक्ला, डॉ. मोहम्मद हुसैन एवं डॉ. रेखा ने भी विचार व्यक्त किए।