दौसा

जानें क्यों वायरल हो रहा 2019 का चरित्र प्रमाण पत्र, सोशल मीडिया पर यूज़र्स पढ़कर हंसते-हंसते हो रहे लोट-पोट

Rajasthan News: हालांकि वायरल हो रहे इस प्रमाण पत्र की सत्यता की पुष्टि पत्रिका नहीं करता है। यह भी संभव है कि यह किसी मजाक या डिजिटल एडिटिंग का हिस्सा हो।

2 min read
Jul 07, 2025
वायरल प्रमाण पत्र की सोशल मीडिया से ली फोटो

Viral Character Certificate: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक 2019 का अनोखा और मजेदार चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) तेजी से वायरल हो रहा है। यह प्रमाण पत्र राजस्थान के दौसा जिले की एक पंचायत का बताया जा रहा है। इसके वायरल होने का कारण इसमें लिखी व्यक्ति की विशेषता है। दरअसल चरित्र प्रमाण पत्र से कोई सरकारी कागजातों का काम अटक रहा हो तो सही प्रमाण पत्र दिखाने पर काम आराम से हो जाता है। वहीं इस प्रमाण पत्र को देखकर यूज़र्स खूब हंसते और मजे लेते नजर आ रहे हैं। हालांकि वायरल हो रहे इस प्रमाण पत्र की सत्यता की पुष्टि पत्रिका नहीं करता है। यह भी संभव है कि यह किसी मजाक या डिजिटल एडिटिंग का हिस्सा हो। फिर भी, इसकी भाषा और अंदाज ने इंटरनेट पर इसे हिट बना दिया है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में जबरदस्त वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, देखकर चौंक गई हर किसी की आंखें…

ये लिखा है प्रमाण पत्र में

इस पत्र पर पंचायत समिति सिकराय, जिला-दौसा का उल्लेख है। प्रेषक के रूप में सरपंच का नाम और मोबाइल नंबर लिखा है। वहीं प्रमाण पत्र 20 जून 2019 को लिखा गया है। जिसमें लिखा है कि “प्रमाणित किया जाता है कि ज्ञान चन्द बैरवा… को मैं भली भाँति जानता हूँ। यह झगड़ालू व्यक्ति है। गाली गलौच करना इसका स्वभाव है।”

इस अजीबोगरीब सर्टिफिकेट को देखकर लोगों की हंसी छूट रही है, क्योंकि आमतौर पर चरित्र प्रमाण पत्र में अच्छे गुणों का ज़िक्र होता है ना कि किसी के झगड़ालू और गालीबाज स्वभाव का।

यूज़र्स ये कर रहे कमेंट

इस प्रमाण पत्र के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स भी काफी मजेदार हैं। कोई कह रहा है –
“जब बेस्ट फ्रेंड सरपंच बन जाए…”,
तो कोई लिख रहा है –
“दुश्मनी निकाल रहा है सरपंच!”

कुछ लोग इसे ईमानदारी से लिखा गया प्रमाण पत्र बता रहे हैं। वहीं कुछ यूज़र्स को शक है कि यह असली नहीं है और AI जनरेटेड या एडिटेड डॉक्यूमेंट भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें

RBSE का रिजल्ट आते ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का VIDEO VIRAL, टॉपर को फोन करके ये बोले

Published on:
07 Jul 2025 04:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर