11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दौसा से नांगल के बीच टीटोली में बनेगा टोल प्लाजा

मनोहरपुर- कौथून राष्ट्रीय राजमार्ग, दो जगह चुकाना पड़ेगा टोल

2 min read
Google source verification
dausa toll plaza

दौसा. मनोहरपुर - कौथून राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौसा जिला मुख्यालय से लालसोट से पहले डिडवाना (34 किलोमीटर) तक बनने वाला फोरलेन हाइवे अब डामरीकरण नहीं बल्कि सीमेंटेड होगा। सीमेंटेड सड़क बनने के बाद दौसा से डिडवाना तक सीमेंट सड़क पर सरपट वाहन दौड़ेंगे। इसके बाद डिडवाना (लालसोट) से वाया दंतवास जयपुर-टोंक रोड तक टू लेन डामरीकरण सड़क का निर्माण होगा। करोड़ों की रुपए की लागत से बनने वाले इस राजमार्ग का काम तीव्र गति से चल रहा है। इस पर अधिकांश स्थानों पर मिट्टी का पूरा हो चुका है। करीब 20 प्रतिशत काम इस पर हो चुका है।


इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौसा जिला मुख्यालय एवं लालसोट के बीच नांगलराजावतान उपखण्ड मुख्यालय से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले टीटोली गांव की सीमा में टोल प्लाजा बनाया जाएगा। वहीं लालसोट से जयपुर-टोंक रोड के बीच एक टोल प्लाजा शाहजहांपुरा ( निवाई क्षेत्र) में बनाया जाएगा।

हालांकि नांगलराजावतान उपखण्ड मुख्यालय के लोग टीटोली में टोल निर्माण के विरोध में हैं। क्योंकि दौसा से नांगलराजावतान मुख्यालय तक की 15 कि लोमीटर की दूरी तय करने वाले लोगों को भी टोल चुकाना पड़ेगा। यदि टोल नांगलराजावतान कस्बे से आगे बनता तो उनको फायदा होता। हालांकि यह एनएच एवं निर्माण कम्पनी का निर्णय है।


अब नहीं टूटेगी बार-बार सड़क


दौसा से नांगलराजावतान तक डामरीकरण सड़क हर बार बरसात के समय में क्षतिग्रस्त हो जाती थी। इस पर कहीं एक तो कहीं पर दो फीट गहरे गड्डे हो जाते थे। हर वर्ष इनके पेच में सरकार को लाखों रुपए खर्च करने पड़ते है।


मिलेगी निजात


इस हाइवे पर सड़क पर कहीं पर गड्ढे तो कहीं पर संकरी तो कहीं पर चौड़ी होने के कारण इस पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं। मौजूदा सड़क पर अधिकांश मोड़ पर सुपर एलीवेशन नहीं है। ऐसे मेें इस अपर आए दिन होने वाले हादसों में आए दिन लोगों की जान चली जाती थी।


तीव्र गति से चल रहा है निर्माण कार्य


हाइवे पर अण्डरपास एवं पुलियाओं का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। लालसोट बायपास, मानपुरिया, छारेड़ा-छारेड़ा रोड , लवाण मोड़ पर अण्डर पास एवं पुलियाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है।


इतनी चौड़ी होगी सड़क

दौसा से डिडवाना तक यह सड़क दोनों ओर 12-12 मीटर चौड़ी होगी। वहीं बीच में डिवाइडर रहेगा। लालसोट के डिडवाना से आगे यह टू लेन यानि 10 मीटर चौड़ा रहेगा। इस मार्ग पर दो टोल प्लाजा बनेंगे। टीटोली में जो टोल प्लाजा बनाया जाएगा वह आठ लेन का होगा। ताकि भविष्य में यह हाइवे चौड़ा होता है तो कोई दिक्कत नहीं आए। अभी मार्ग पर 18 प्रतिशत ही काम हुआ है। मिट्टी बिछाने सहित काफी काम हो चुका है।


मुकेश कुमार, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर